Advertisement
trendingPhotos2612850
photoDetails1hindi

न पिंजरा, न जहर, चूहों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो रात में करके सोएं ये 5 उपाय

Tips For Rats Free House: घर में चूहों के आतंक से परेशान हो गए हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए यहां बताए गए ये उपाय मददगार साबित हो सकते हैं. खास बात है कि इन उपायों से चूहों को जान से मारे बगैर आप उनसे हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं.

 

तंबाकू और बेसन

1/5
तंबाकू और बेसन

चूहों को भगाने का यह बहुत ही कारगर उपाय है. एक कटोरी बेसन में थोड़ी सी तंबाकू मिलाकर रख दें.आप इसमें थोड़ी मात्रा में घी मिला सकते हैं. इससे चूहे इसे खाएंगे और बैचेनी होने के कारण घर से बाहर घूली हवा से लिए भागने लगेंगे.

कपूर

2/5
कपूर

कपूर की तेज खुशबू चूहों को पसंद नहीं होती. ऐसे में चूहों से छुटकारा पाने के लिए घर के अलग-अलग हिस्सों में कपूर की टिकिया रखकर छोड़ दें.

 

फिटकरी

3/5
फिटकरी

चूहे को भगाने के लिए फिटकरी भी बहुत मददगार साबित होती है. इसके लिए फिटकरी एक टुकड़े को पानी में अच्छी तरह से घोल लें. फिर इसे चूहों के ठिकानों और रास्ते में स्प्रे कर दें. इसकी गंध से बचने के लिए चूहे घर से भागते नजर आएंगे.

 

लाल मिर्च

4/5
लाल मिर्च

लाल मिर्च की तीखी गंध भी चूहों को दूर रखती है. काली मिर्च पाउडर या मिर्च के टुकड़ों को चूहों के आने-जाने के रास्तों पर छिड़क दें. सावधानी रखें कि ये बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रहे. ऐसा करते ही चूहे अपना दूसरा ठिकाना खोजना शुरू कर देंगे.

पुदीने का तेल

5/5
पुदीने का तेल

चूहे पुदीने की तेज गंध से दूर भागते हैं. रुई की गेंदों को पुदीने के तेल में भिगोकर घर के कोनों और दरारों में रखें. हफ्ते में 1-2 बार रुई को बदलते रहें. ऐसा करने से चूहे घर को तुरंत छोड़ देंगे. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़