Advertisement
trendingPhotos2612562
photoDetails1hindi

2 घंटा 19 मिनट की ये फिल्म निकली सबकी बाप, पहले सीन से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस और थ्रिल, फेरा सब पर पानी

Suspense Thirller Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखते वक्त पलक झपकाना भी आपको मंजूर नहीं होता. उसकी कहानी और सस्पेंस में आप इतना डूब जाते हैं कि एक मिनट भी बीच में उठना पसंद नहीं करते. ऐसी ही ये एक एक्शन और सस्पेंस से लबालब फिल्म है. इस फिल्म में ऐसा जबरदस्त एक्शन और ड्रामा दिखाया गया है कि इसे देखने के बाद आपको मजा आ जाएगा. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस फिल्म साउथ की इस धमाकेदार फिल्म के बारे में बताते हैं.
 

बेस्ट साउथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

1/5
बेस्ट साउथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

2 घंटा 19 मिनट की ये फिल्म कई भाषाओं में बनी है. तमिल तेलुगू और हिंदी में भी आप देख सकते हैं. इस मूवी का नाम 'वाथी' है जो 'सर' नाम से भी काफी पॉपुलर है. फिल्म का एक्शन और सस्पेंस इतना जोरदार है कि इसे देखकर आप एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं होंगे.

क्या है वाथी की कहानी

2/5
क्या है वाथी की कहानी

इस फिल्म की कहानी बाला नाम के एक टीचर की है. इस टीचर का रोल धनुष ने निभाया है जो अपने स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए सारी हदें पार कर जाता है. इस फिल्म की कहानी तीन लड़कों से शुरू होती है. जिन्हें एक ऑडियो टेप मिलता है. जब वो उसे प्ले करते हैं तो उसमें बालामुरुगन की आवाज आती है. जिसमें वो गणित पढ़ा रहे होते हैं. 

 

भरे हैं कई ट्विस्ट

3/5
भरे हैं कई ट्विस्ट

ये लड़के टेप लेकर जिला कलेक्टर के ऑफिस जाते हैं उसके बाद कहानी बैक होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि बाला तिरुपति कोचिंग सेंटर श्रीनिवास तिरुपति में बतौर टीचर हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि बाला को सरकारी  स्कूल में वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए भेज दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने तिरुपति कोटिंच सेंटर श्रीनिवास से समझौता किया है. जिसमें सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति होती है. 

 

सन्न हो जाएगा दिमाग

4/5
सन्न हो जाएगा दिमाग

इस कोचिंग में उन टीचर को भेजा जाता है जिन्हें वो थर्ड ग्रेड का समझता है. लेकिन इस कोचिंग में आने के बाद बाला के साथ क्या होता है और उसे क्यों बाहर फेंक दिया जाता है. ये कहानी काफी दिलचस्प है. इस कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि इसे देखने के बाद इस फिल्म के फैन हो जाएंगे.

वाथी रिव्यू और रेटिंग

5/5
वाथी रिव्यू और रेटिंग

इस तमिल फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर यस नाम से देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन वेंकी ने किया है. जिसे imdb पर तगड़ी 7.3 की रेटिंग मिली है. इसमें धनुष के अलावा लीड संयुक्ता मेनन भी हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़