BJP Meeting: मुंबई में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. लेकिन बैठक के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब बैठक में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
Trending Photos
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 12 दिनों बाद मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है और मुंबई में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को शाम 5 बजे देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार प्रस्ताव रखा, जबकि पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया. इस दौरान एक मौका ऐसा आया, जब बैठक में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
अपना नाम नहीं देना.. और फिर हंस पड़े सभी
विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो बैठक में मौजूद थे. इस दौरान विजय रुपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी पसंद के नाम का प्रस्ताव रखें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए अपना नाम नहीं देना है. इतना कहकर वो हंस पड़े और फिर बैठक में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
Devendra Fadnavis unanimously elected as the Leader of Maharashtra BJP Legislative Party. pic.twitter.com/015hrTDxtn
— ANI (@ANI) December 4, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत
महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें महायुति गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की थी. महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगियों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के पास 230 सीट का भारी बहुमत है. वहीं, महाविकास गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.