Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 54 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा, जो मोबाइल के सिम की तरह काम करेगा. तय पैकेज के आधार पर उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज कराना पड़ेगा. उपभोक्ता जितनी राशि का रिचार्ज करेगा, उतनी ही बिजली खर्च कर पाएगा.
Trending Photos
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अब बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को अपने घरों में होने वाली बिजली के खपत की जानकारी उन्हें मोबाइल में एप्प की सहायता से या मीटर के डिस्प्ले पर रोजाना मिलेगी. इससे वे बिजली की एक्स्ट्रा खपत को रोककर वे बिजली की बचत कर सकते हैं. इससे उनके बिजली का बिल भी कम होगा और गलत मीटर रीडिंग की जो शिकायत अक्सर देखने को मिलती थी इससे उन्हें छुटकारा मिलेगा.
जशपुर जिले में कुल 1 लाख 70 हजार उपभोक्ता हैं. इसमें घरेलू और गैर घरेलू कनेक्शन भी शामिल हैं. विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से कर रही. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर उनके घरों पर स्मार्ट मीटर लगेगा तो उन्हें खपत की जानकारी रोजाना मिलती रहेगी. इससे बिजली की बचत कर सकते हैं.
प्रदेशभर में 54 लाख से ज्यादा उपभोक्ता
आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज की सुविधा भी मिलने वाली है. हालांकि अभी यह सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी, लेकिन आने वाले समय में उन्हें प्रीपेड मोबाइल, डीजीएच और ब्रॉडबैंड की तरह पहले अपना बिजली मीटर का भी रिचार्ज करना पड़ेगा. इसके बाद ही उन्हें बिजली आपूर्ति की जाएगी. राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. प्रदेशभर में 54 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा, जो मोबाइल के सिम की तरह काम करेगा. तय पैकेज के आधार पर उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज कराना पड़ेगा. उपभोक्ता जितनी राशि का रिचार्ज करेगा, उतनी ही बिजली खर्च कर पाएगा.
मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मीटर लगने से पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक हो जाएगा. रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी, जैसे मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने पर कालिंग, इंटरनेट और एसएमएस बंद हो जाता है. हालांकि, रात में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बाधित नहीं की जाएगी, लेकिन, उसे दूसरे दिन सुबह ही स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा. वे बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
गड़बड़ी से मिलेगा छुटकारा
सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रायल के तौर पर शहर के विभिन्न कॉलोनियों के घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जिसे कुछ दिन बाद रिचार्ज कराना पड़ेगा. बकाया बिजली बिल के भुगतान में आने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह किया जा रहा है. राज्य सरकार और विद्युत विभाग के इस पहल को लेकर उपभोक्ता भी खुश नजर आ रहे हैं जिनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से उन्हें बिजली के बिल को लेकर जो स्थिति पहले हुआ करती थी कि गलत रीडिंग के कारण उनके बिल बढ़कर आ रहे हैं इससे उन्हें निजात मिल सकेगा.