cg news-रायपुर के VIP रोड पर हंगामा करने वाली रशियन गर्ल और वकील दोस्त को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है. 9 फरवरी को पुलिस अब लड़की को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के राजधानी के देह व्यापार में अब विदेशी युवतियों की एंट्री हो चुकी है. बड़े पैमाने पर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर विदेशी युवतियों को बुलाया जा रहा है, उनके रहने खाने का इंतजाम कर उनसे देहव्यापार कराया जाता है. पहले राजधानी में थाई युवतियां सक्रिय थीं लेकिन अब रशियन युवतियों की संख्या बढ़ गई है.
रायपुर में एस्कार्ट यह युवतियां ऑन डिमांड बुलाई जा रही हैं, यह सर्विस चलाने वालों में शहर के कई दलाल भी हैं.
रशियन लड़की की हो चुकी है मौत
जुलाई 2023 में एक रशियन युवती की पंडरी इलाके में संदिग्ध तरीके से मौत हो चुकी है. 25 साल की नीना बेदिनको मार्च 2023 में भारत आई थी. उसका इंस्टाग्राम के जरिए इमरान फारुखी नाम के शख्स के साथ संपर्क हुआ था. इमरान के साथ वह अलग-अलग इलाकों में किराए के फ्लैट में रही थी. जुलाई में अशोका रतन के फ्लैट में नीना संदिग्ध रूप से फंदे पर लटकी मिली थी. नीना ने रशियन भाषा में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें इमरान और उसके संबंधों के बारे में खुलासा किया था.
200 लड़कियों को निकाला था
वहीं करीब 7 साल पहले 200 से ज्यादा विदेशी युवतियों को देश निकाला दिया गया था. शहर में बढ़ते विदेशी युवतियों के काले कारोबार के चलते पुलिस ने वेरीफिकेशन की शुरूआत की थी, जिसमें 200 से ज्यादा विदेशी युवतियां वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए मिली थीं. सभी युवतियां अवैध तरीके से भारत में रह रहीं थीं.
VIP रोड पर हुआ था हादसा
वीआईपी रोड में आधी रात कार से दोपहिया सवार युवकों को उज्बेकिस्तान की युवती ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि घायल हुए उसके साथियों का इलाज जारी है. युवती ने टाटा इंडिगो कार से युवकों को टक्कर मारी थी. हादसे के बाद पुलिस ने युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर 3 दिन की रिमांड पर लिया था. रिमांड खत्म होने पर फिर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, पुलिस रिमांड के लिए और समय मांग सकती है.
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
उज्बेकिस्तान की युवती से पूछताछ में विदेशी युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग का डीलर और लोजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड में कई राज खोले हैं. युवती 30 जनवरी को उज़्बेकिस्तान से इंडिया और फिर 31जनवरी को रायपुर पहुंची. पुलिस को उनके पास से ग्राहकों के नाम की डायरी मिली है. फिलहाल गैंग का मास्टर माइंड फरार है.
यह भी पढ़े-बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, आंगनवाड़ी में मिलने वाली चिक्की में मिले कीड़े, जांच की मांग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!