mp news-छतरपुर में आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली मूंगफली की चिक्की में कीड़े मिले हैं. चिक्की में कीड़े में माता-पिता और ग्रामीणों ने घटना पर विरोध जताया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के छतरपुर में बच्चों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामना आया है. राजनगर क्षेत्र के शिवराजपुर आंगनवाड़ी में बच्चों को वितरित की जा रही मूंगफली चिक्की में कीड़े पाए गए हैं. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी हो गई हैं, ग्रामीणों ने इसपर कड़ी नाराजगी जताई है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना के बाद माता-पिता अपने बच्चों को तुरंत स्कूल से वापस घर ले आए.
चिक्की में मिले कीड़े
चिक्की में कीड़े मिलने के बाद आंगनवाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि या तो आंगनवाड़ी को बंद किया जाए या फिर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए. प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है.
आंगनवाड़ी को बंद करने की मांग
दरअसल, स्थानीय लोगों ने ये कीड़े तब दिखे जब बच्चे चिक्की खा रहे थे. इसकी सूचना तुरंत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी, इसकी खबर आग की तरह क्षेत्र में फेल गई. चिक्की में कीड़े देखने के बाद अभिभावक, बच्चों को आंगनवाड़ी से वापस ले गए. उन्होंने आंगवाड़ी पर बच्चों के खाने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बच्चों के पेरेंट्स और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर आंगनवाड़ी का विरोध किया और उसे बंद करने की मांग की.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि बच्चों को स्वच्छ और बेहतर खाना दिया जाए या आंगनवाड़ी को बंद कर दिया जाए. मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस मामले ने छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने भी जांच करवाने का आश्वासन दिया है. वहीं राजनगर ब्लाक परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है.
यह भी पढ़े-दर्दनाक !, अंगूर खाने से 16 महीने के मासूम की मौत, सामने आई बड़ी वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!