MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को "आप-दा की विदाई" करार दिया. सिंधिया की यह टिप्पणी चुनाव आयोग (ईसी) के ताजा रुझानों के बीच आई है, जिसमें दिल्ली की 70 सीटों में से 43 पर भाजपा और 16 पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप आगे चल रही थी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को "आप-दा की विदाई" करार दिया. सिंधिया की यह टिप्पणी चुनाव आयोग (ईसी) के ताजा रुझानों के बीच आई है, जिसमें दिल्ली की 70 सीटों में से 43 पर भाजपा और 16 पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप आगे चल रही थी. शाम तक दिल्ली चुनाव में सभी सीटों पर नतीजे आ गए. भाजपा ने 70 में से 48 और आप ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई.
गुना के सांसद ने एक्स पर ट्वीट किया, "दिल्ली में आप-दा की विदाई." इससे पहले, सिंधिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का उनका आकलन सही साबित हुआ. इधर, नतीजे के दिन संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, भारत सरकार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के मानस भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे और अपनी समस्याएं बताईं. जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.
शिकायतों का होगा समाधान
सिंधिया ने आगे बताया कि जनसुनवाई कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी निगरानी में सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा, “जनसुनवाई के माध्यम से हम हर आवेदन की स्थिति पर नज़र रखेंगे.” उन्होंने चंदेरी में किए गए कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 357 कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 136 कार्य नियमों के अनुसार नहीं हो सकते.
जनसुनवाई में आए 1300 आवेदन
सिंधिया ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आवेदन में स्पष्ठता रखें, ताकि समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके. कुल मिलाकर, जनसुनवाई में करीब 1300 आवेदन प्राप्त हुए. इस जनसुनवाई ने स्थानीय जनमानस के बीच एक नई उम्मीद जगाई है और यह दर्शाया है कि जनता की आवाज़ सुनना और उनका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है.