Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2638437
photoDetails1mpcg

ये है मध्यप्रदेश का सबसे रहस्यमयी किला, रातोंरात गायब हो गई थी पूरी बारात

mp toursim-भारत में ऐसे बहुत से किले मौजूद हैं, जो अपने इतिहास-सुंदरता और भव्यता के अलावा अपने अंदर समेटे रहस्यों को लेकर जाने जाते हैं. इन किलों के बारे में कई किस्से और कहानियां सुनने को मिलती हैं, ऐसा ही एक रहस्यमयी किला मध्यप्रदेश में मौजूद है. निवाड़ी जिले में मौजूद गढ़कुंडार का किला बेहद ही रहस्यमय और डरावना है. 

1/7

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में मौजूद गढ़कुंडार किले का इतिहास बहुत पुराना है, इस किले का निर्माण को लेकर सटीक जानकारी नहीं है. ये किला 5 मंजिल का है, 3 मंजिल तो ऊपर हैं, जबकि 2 मंजिल जमीन के नीचे है. कहा जाता है कि इस किले में इतना खजाना है कि पूरा का पूरा भारत अमीर हो जाए.

2/7

इतिहासकारों का मानना है कि गढ़कुंडार किला 1500 से 2000 साल पुराना है.  यहां चंदेलों, बुंदेलों, खंगार कई शासकों का शासन रहा, जिस वजह से यह जगह बेहद संपन्न रही है. ये किला दूर से तो दिखता है, लेकिन पास आते-आते वह गायब हो जाता है. 

3/7

ये किला भूल-भुलैय्या की तरह है. अगर जानकारी न हो तो इसमें ज्यादा अंदर जाने पर कोई भी दिशा भूल सकता है. दिन में भी अंधेरा रहने के कारण दिन में भी ये किला डरावना लगता है. वहीं इस किले का भी किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. 

4/7

गढ़कुंडार किले से जुड़ी एक रहस्ययमी कहानी है, जिसे सुनकर हर कोई इस किले में जाने से घबराता है. इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि कई साल पहले इस गांव में एक बारात आई थी.  जब बाराती लोग इस किले के बेसमेंट में चले गए, नीचे जाने पर बरात गायब हो गई.

5/7

इन लोगों की संख्या 50 से 60 थी, जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है. इसके बाद भी कुछ इस तरह की घटनाएं हुईं, इन घटनाओं के बाद किले के नीचे जाने वाले सभी दरवाजों को बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को इस किले से अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

6/7

इस किले में बहुत खजाना होने की भी बात कही जाती है,  खजाने को तलाशने के चक्कर में कई लोगों की जान चली गई. कहा जाता है कि इसके बेसमेंट में कई रहस्य अभी भी मौजूद हैं. कहा जाता है कि जिन बेसमेंट के दो फ्लोर को बंद किया गया है, वहां खजाने का रहस्य छुपा हुआ है. 

7/7

गढ़कुंडार बेहद संपन्न और पुरानी रियासत रही है, यहीं वजह है कि यहां के राजाओं के पास कभी भी सोना, हीरे, जवाहरात की कमी नहीं रही. कई विदेशी आक्रांताओं ने भी यहां लूटा, साथ ही स्थानीय चोर उचक्कों ने भी खजाने को तलाशने के की कोशि‍श की.