छत्तीसगढ़ में गायब हुई ठंड, फरवरी में 36 डिग्री पर पहुंचा तापमान, सुकमा जिला सबसे गर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629358

छत्तीसगढ़ में गायब हुई ठंड, फरवरी में 36 डिग्री पर पहुंचा तापमान, सुकमा जिला सबसे गर्म

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में फरवरी का महीना शुरू होते ही ठंड गायब हो गई है, बीते 24 घंटे में कई जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. 

छत्तीसगढ़ का मौसम

February Weather Update: छत्तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में अब बढ़ोत्तरी होने लगी है, जिससे फरवरी के शुरुआत में ही ठंड पूरी तरह से गयाब होती दिख रही है, केवल सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दोपहर के वक्त में अभी से गर्मी सताने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक तापमान ऐसा ही रहेगा. क्योंकि जनवरी का आखिरी हफ्ता भी इस बार ज्यादा ठंडा नहीं रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल ठंड की विदाई जल्द होगी और गर्मी की एंट्री जल्द हो जाएगी. 

सुकमा जिला सबसे ज्यादा गर्म 

बीते 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, रविवार को यहां का तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा पर था, यहां पर तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे यहां गर्मी का एहसास सबसे ज्यादा रहा, वहीं अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का तापमान 13.9 डिग्री के पास था, जिससे यहां ठंड का एहसास रहा. लेकिन राजधानी रायपुर समेत अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा हो रहा है, जबकि रात के वक्त भी  नॉर्मल से करीब 5 डिग्री तक तापमान ज्यादा जा रहा है. जिससे ठंड खत्म होने से पहले ही छत्तीसगढ़ में गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में स्कूल के बाथरूम में मिला CCTV कैमरा! प्रिंसिपल ने दी ये सफाई

छत्तीसगढ़ के तापमान में होगी बढ़ोत्तरी 

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के तापमान में अब उछाल ही देखने को मिलेगा, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम शुष्क रहने से तापमान में खास बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन मामूली स्तर पर तापमान अब बढ़ने लगा, इसलिए ज्यादातर शहरों में ठंड कम हो गई है. इसलिए अभी से घरों में गर्मी का एहसास हो रहा है. आम तौर पर फरवरी का पहला हफ्ता ठंड में ही गुजरता था, लेकिन इस बार ठंड अभी से कम है, शहरों के बाहरी इलाकों में भी तापमान में बढ़ोत्तरी होने से गर्मी हो रही है.  रविवार को रायपुर के बाहर माना इलाके में भी अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था. 

मार्च में ही होगी तेज गर्मी 

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मार्च में ही तेज गर्मी का एहसास होने वाला है. छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली हवाओं का आना लगभग बंद हो गया है, केवल सुबह और रात के वक्त हल्की हवाएं चल रही हैं. सरगुजा संभाग के जिलों में भी तापमान बढ़ रहा है, जबकि आमतौर पर सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़ में फरवरी के महीने में भी ठंडा रहता था. ऐसे में अब तेज ठंड का दौर वापस आने की उम्मीद नहीं दिख रही है. 

ये भी पढ़ेंः फेमस एक्टर और BJP नेता राजेश अवस्थी का निधन, भाजपा ने स्थगित किया घोषणा पत्र

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news