विदिशा में बाढ़ से बिगड़े हालात, 53 गांवों के लोग फंसे, Airforce करेगी एयरलिफ्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1315296

विदिशा में बाढ़ से बिगड़े हालात, 53 गांवों के लोग फंसे, Airforce करेगी एयरलिफ्ट

MP Flood: विदिशा जिले के करीब 100 गांवों में बाढ़ की स्थिति है. जिनमें से 53 गांवों में हालात बेहद खराब हैं. इन 53 गांव के लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना की मदद मांगी है. जिसके बाद आज लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा. 

विदिशा में बाढ़ से बिगड़े हालात, 53 गांवों के लोग फंसे, Airforce करेगी एयरलिफ्ट

दीपेश शाह/विदिशाः विदिशा जिले में लगातार भारी बारिश और बाढ़ (MP Flood) के कारण हालात काफी खराब हैं. स्थिति ये है कि बेतवा नदी का पानी शहरी इलाकों में प्रवेश कर गया है, जिसके कारण विदिशा के नदी पुरा रोड, रामलीला क्षेत्र, रायपुरा क्षेत्र, भगत सिंह कालोनी जलमग्न नजर आ रहे हैं. बेतवा के पानी के चलते एक मंजिल तक लोगों के घर पानी में डूब गए हैं. वहीं जिले के 53 गांव पानी में डूब चुके हैं और वहां के लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा.

बता दें कि बीती रात में बेतवा नदी (Betwa River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं. एसडीआरएफ ने रात 2 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. इसके बाद आज सुबह पहली मंजिल तक मकान पानी में डूब चुके थे और लोगों ने छत पर शरण ली. एसडीआरएफ ने अभी तक दर्जन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. विदिशा की सड़कों पर नाव चल रही है. 

वहीं जिले के करीब 100 गांवों में बाढ़ की स्थिति है. जिनमें से 53 गांवों में हालात बेहद खराब हैं. इन 53 गांव के लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना की मदद मांगी है. जिसके बाद आज वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर इन 53 गांवों के लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर भेजेंगे. हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

राहत की बात ये ही कि आज तेज धूप खिली हुई है. जिले के संजय सागर डैम के सिर्फ दो गेट ही खुले हुए हैं. बाकी सगड़ डैम, बगरू डैम, रेहटी डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. जिससे ग्रामीण अंचलों में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन किसानों की सभी फसलें चौपट हो चुकी हैं और कई गांव जलमग्न हैं. विदिशा के होमगार्ड के कंपनी कमांडर शशिधर पिल्लई ने बताया कि देर रात 2 बजे तक लोगों को सुरक्षित निकाला गया और आज सुबह एक बच्ची नौलखी क्षेत्र में फंसी हुई थी और एक व्यक्ति ट्रैक्टर के ऊपर फंसा हुआ था. वहीं कुछ लोग रामलीला क्षेत्र में फंसे हुए थे, इन सभी को सुरक्षित निकाला गया है. 

Trending news