Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बजट सत्र से पहले सागर जिले की बीना से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कांग्रेस बीजेपी से सवाल कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है ये पार्टी का अंतरिक मामला. बीजेपी बोली नहीं ज्वाइन की बीजेपी, तो क्या बताएं.
Trending Photos
BJP Congress puzzled in woman MLA nirmala sapre: मध्य प्रदेश में बजट सत्र की तैयारी चल रही है. इस बीच सागर जिले की बीना से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मामला कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही साफ नहीं कर रहे हैं, जिससे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के लिए भी ये सरदर्द बना हुआ है. तोमर दोनों पार्टियों से सवाल जवाब कर रहे हैं, लेकिन साफ नहीं हो पा रहा है कि सप्रे हैं किधर की. अब कांग्रेस कोर्ट गई है, दूसरी तरफ स्पीकर तोमर कांग्रेस से सवाल कर रहे हैं कि विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बजट सत्र शुरू होना है, लेकिन फिलहाल मामला सवाल जवाब के बीच ही झूल रहा है.
जहां थी, वहीं हूं- सप्रे
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के अलावा एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी सवाल किया और विधायक सप्रे को भी लेटर लिखा है. मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब मांगे हैं. निर्मला सप्रे ने विधानसभा को जवाब में कहा- जहां थी, वहीं हूं. इससे क्या समझा जाए. बता दें निर्मला सप्रे कांग्रेस विधायक थीं. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली, लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया और ना ही पार्टी ने खुद उन्हें निकाला. इसपर मीडिया भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. कई पत्रकारों ने इसपर सवाल किए, जिसपर सप्रे का कहना है मैं जहां थी वहीं हूं. कांग्रेस का कहना है हम क्या बताएं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आपत्ति जताई और कहा कि ये पार्टी का आंतरिक मामला है, इसमें लोकसभा स्पीकर को सवाल करने का हक नहीं है. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि वकील विभीर खंडेलवाल से बात करें. इसपर खंडेलवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निर्मला सप्रे पर कांग्रेस ने क्या कार्रवाई की, ये स्पीकर कैसे पूछ सकते हैं?
विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा ज्वाइन नहीं की- बीजेपी
दूसरी तरफ बीजेपी खुद को सीन से ही बाहर बता रही है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि कागजों पर विधायक निर्मला सप्रे ने ना तो भाजपा ज्वाइन की है और ना ही हमने उन्हें सदस्या दी है. हालांकि इस बीच कई मौकों पर वो बीजेपी के मंच पर या कार्यक्रमों में दिखीं. लोकसभा चुनाव से पहले निर्मला सप्रे की सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हुई थी. यहां तक कि उन्होंने चुनाव में सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के खिलाफ प्रचार तक किया. कांग्रेस ने भी काफी पहले ही बता दिया था कि वह अब बीजेपी में हैं. 16 दिसंबर से हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने उनसे दूरी रखी. 15 दिसंबर को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी उन्हें नहीं बुलाया.