महाकाल मंदिर की तरफ से आ रहा भक्तों को फोन, पूछा जा रहा ये सवाल, जानिए हकीकत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2635672

महाकाल मंदिर की तरफ से आ रहा भक्तों को फोन, पूछा जा रहा ये सवाल, जानिए हकीकत

Baba Mhakal Bhasm Aarti Darshan Feedback System: महाकाल मंदिर प्रशासन भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को फोन लगा रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से फीडबैक लिया जा रहा है कि दर्शन के दौरान कहीं आपसे कोई अधिक रुपये तो नहीं वसूले.

महाकाल मंदिर की तरफ से आ रहा भक्तों को फोन, पूछा जा रहा ये सवाल, जानिए हकीकत

Baba Mhakal Bhasm Aarti Darshan: हाल ही में महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों से भस्म आरती दर्शन अनुमति दिलाने, गर्भगृह की दहलीज व नंदी मंडपम से वीआइपी दर्शन कराने के नाम पर रुपये लिए जाने के मामला सामने आया था. इससे महाकाल मंदिर की छवि धूमिल हुई. वहीं, अब उज्जैन महाकाल मंदिर में अवैध वसूली रोकने के लिए नई दर्शन व्यवस्था बनाई गई है. नई व्यवस्था के तहत महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को फोन कर फीडबैक लिया जा रहा है. इसमें श्रद्धालुओं से पूछा जा रहा है कि क्या आपसे निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये तो नहीं लिए गए.

आपको भी आ सकता है फोन

अगर आप भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए हैं या होने वाले हैं तो आपको भी फोन आ सकता है. महाकाल मंदिर की तरफ से आए फोन को रिसीव करते ही उधर से बोला जा रहा है, जय श्री महाकाल... आपसे भस्म आरती दर्शन के लिए मंदिर में किसी भी व्यक्ति ने निर्धारित शुल्क (200 रुपये) से अधिक रुपये तो नहीं लिए हैं? यदि आपको भी ऐसे काल आते हैं तो आप चौंकियेगा मत, क्योंकि यह फोन कॉल मंदिर प्रशासन की तरफ से ही किया जा रहा है. 

अवैध वसूली पर रोक के लिए बनाई गई व्यवस्था

गौरतलब है कि आम भक्तों के लिए महाकाल मंदिर में अवैध वसूली को रोकने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है. इसी के तहत भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को फोन कॉल कर फीडबैक लिया जा रहा है. क्योंकि ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बाबा महाकाल के दर्शन और भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली की गई. इसमें मंदिर कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आई. उन पर कार्रवाईया होती रहीं. लेकिन अवैध वसूली पर लगाम नहीं लग सका. कर्मचारी और दलाल दर्शन के नाम पर भक्तों से खूब अवैध धन राशि वसूलते थे. 

जानिए कितने रुपये लिया जाता है शुल्क

जानकारी के मुताबिक, मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रोटोकाल और ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाता है. वहीं, पूरे दिन प्रोटोकाल दर्शन के लिए 250 रुपये शुल्क लगता है. वहीं. भस्म आरती दर्शन के लिए 2,00 रुपये निर्धारित है. इसके अलावा  महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन 300 सामान्य दर्शनार्थियों को निश्शुल्क भस्म आरती अनुमति प्रदान की जाती है. 

ये भी पढ़ें- MP Mahashivratri: 60 सालों बाद महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग, जानिए महाकाल के दरबार में कब शुरू होगी शिवनवरात्रि

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news