Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2635419
photoDetails1mpcg

बनारस के बाद छत्तीसगढ़िया पान के दीवाने हो रहे लोग, 10 हजार के इस पान की बढ़ी डिमांड; जानिए खासियत

famous paan: आप ने बनारसी पान की खासियत के बारे में तो सुना ही होगा. शायद ही कोई ऐसा हो जो बनारसी पान के बारे में ना जानते हों. बनारसी पान की चर्चा कहीं ना कहीं आपको सुनने को मिल ही जाती है. वहीं, इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक पान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी पान खाने आ रहा दाम सुन कर चौक जा रहा. वैसे तो यह पान बढ़ती गर्मी के बीच ठंडक देने का काम करती है. इसलिए ये पान इतनी फेमस होते जा रही है. यह स्पेशल पान कई वैरायटी में उबलब्ध है, जैसे- जैसे वैरायटी बढ़ती चली जाती वैसे- वैसे पान की कीमत भी.

 

पान की पॉपुलैरिटी

1/7
पान की पॉपुलैरिटी

पान खाने के तो कई लोग शौकीन होते हैं. पान खाने के अलग- अलग  तरीके भी होते हैं, किसी को चूना वाला पान पसंद आता है तो किसा को मीठा पान. पान की पॉपुलैरिटी इतनी है कि पान ने बॉलीवुड तक का सफर तय किया है.

 

स्पेशल पान

2/7
स्पेशल पान

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी एक स्पेशल पान सुर्खियां बटोर रहा है. इसका बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से इस स्पेशल पान की डिमांड भी बढ़ती दिखाई दे रही है.

 

पान बना चर्चा का विषय

3/7
पान बना चर्चा का विषय

कहा जा रहा कि आने वाले गर्मियों में यह पान बढ़ते तापमान से राहत दिलाएगा. दरअसल, रायपुर से ओडिशा जाने वाले नेशनल हाईवे पर मिलने वाला केशव पान मंदिर का पान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

ठंडाई पान

4/7
ठंडाई पान

देश में जैसे फायर पान की पॉपुलैरिटी बनी थी उसी तरह अब यहां मिलने वाला स्पेशल  ठंडाई पान की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.  इस पान की पॉपुलैरिटी, उसके स्वाद से पता लगता है.

 

नॉर्मल से लेकर प्रीमियम पान

5/7
नॉर्मल से लेकर प्रीमियम पान

यहां पर नॉर्मल से लेकर प्रीमियम पान उपलब्ध हैं जिसकी डिमांड भी लोगों में काफी देखने को मिलती है. यहां 20 रुपए से शुरू होकर दस हजार रुपए तक के पान मिलते हैं. 10 हजार वाला पान तो लोगों को हैरान ही कर देता है.

 

दस हजार वाला पान

6/7
दस हजार वाला पान

गोल्ड वर्क लगे पान को बहुत पसंद किया जाता है. इसकी कीमत दस हजार रुपए है. कीमत जानकर लोगों के मुह से बस एक बात ही निकलती है- पान है या सोना..कुछ लोग कहते हैं कि यह पान शाही अनुभव देती है.

 

मिंट वाला ठंडाई पान

7/7
मिंट वाला ठंडाई पान

  गर्मियां आने वाली हैं और यहां पर अभी से  मिंट वाला ठंडाई पान लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस पान में इस्तेमाल होने वाले मिंट, मुलेठी, मसाले, गुलकंद पान खाने वाले लोगों को बढ़ती तापमान में ठंडक का एहसास दिलाती है.