Dhar News: धरमपुरी के खलघाट मनावर रोड पर सीमेंट कंपनी के ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में खलघाट मनावर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. सीमेंट कंपनी के ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: दोस्त की पत्नी से प्यार, शराब, कुल्हाड़ी और हत्या, आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश, लेकिन हो गई एक गलती
5 साल के बच्चे समेत तीन की मौत
जानकारी के अनुसार धार जिले के धरमपुरी में खलघाट मनावर रोड पर ग्राम हतनावर फाटा के पास देर रात सीमेंट कंपनी के ट्रॉले और कार की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनी का ट्रॉला धरमपुरी से मनावर जा रहा था और कार मनावर से धरमपुरी आ रही थी तभी अनियंत्रित ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी जिसमें कार में सवार 5 साल के बच्चे समेत कुल 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से धरमपुरी शासकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां 3 मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया और 2 घायलों का इलाज धरमपुरी शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें कि आज रविवार को धरमपुरी शासकीय अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय अली पिता रमीज निवासी बड़वानी, 12 वर्षीय फलक पिता आबिद निवासी भाभरा और यास्मीन पति आरिफ 24 वर्ष निवासी भाभरा की दर्दनाक मौत हुई है. और आरिफ और रमीज घायल हो गए हैं. फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: मामा-भांजे के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद, गुस्से में उठाया धनुष, उतार दिया सीने में बाण
बैतूल में भी दर्दनाक हादसा
उधर, बैतूल जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पूरा हादसा शुक्रवार रात सोनघाटी इलाके में हुआ. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!