chhattisgarh news-गरियाबंद में हुए एनकाउंटर में मारे गए एक करोड़ के नक्सली कमांडर जयराम रेड्डी का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. उसके अंतिम संस्कार में लोगों ने डांस किया.
Trending Photos
naxalite jairam reddy-छ्त्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 1 करोड़ के कमांडर जयराम रेड्डी का अंतिम संस्कार किया गया. उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जो कि आंध्र प्रदेश में है. खूंखार नक्सली के अंतिम संस्कार में लोगों ने लाल झंडे को लेकर डांस किया. पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर उसे लोगों ने अंतिम विदाई दी.
इतना ही नहीं नक्सली जयराम के अंतिम संस्कार के दौरान ने लाल सलाम जिंदाबाद के गीत भी गाए और उसे अपना हीरो बताया.
अंतिम संस्कार में किया डांस
नक्सली लीडर जयराम के अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय भाषा में लोगों ने गाना गाया. वहीं स्थानीय लोगों ने नक्सलवाद का समर्थन किया और लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हाथो में झंडे लेकर डांस भी किया. जयराम रेड्डी के ससुर लक्ष्मण राव ने कहा कि नक्सली संगठन में जाने के बाद वह कभी वापस लौट कर घर नहीं आया.
मेकाहारा शव लेने आया था ससुर
गरियाबंद में हुए एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे गए थे. जिसमें जयराम भी शामिल था. ससुर लक्ष्मण राव ने बताया कि अखबार पढ़ने के बाद उसे दामाद के एनकाउंटर में मारे जाने की जानकारी मिली. इसके बाद जयराम रेड्डी उर्फ चलपति का ससुर बॉडी लेने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल पहुंचा. जयराम रेड्डी करीब 10 सालों से ज्यादा छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में एक्टिव था.
एक करोड़ का था इनामी
बता दें कि जयराम रेड्डी पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षाबलों के जवानों पर किए गए कई आत्मघाती हमलों के मास्टइ माइंड जयराम रेड्डी था. साल 2014 में वह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में एक्टिव हुआ था. करीब 10 सालों तक वह इलाके में एक्टिव रहा. बस्तर के घने जंगलों से वह पूरी तरह वाकिफ था.
फोन में मिली था सेल्फी
जयराम रेड्डी ने 37 साल छोटी लड़की अरुणा से शादी की थी. उसकी पत्नी अरुणा भी नक्सली संगठन में एक्टिव थी. अरुणा आंध्र ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी की 'डिप्टी कमांडर' है. कई सालों तक जयराम का हुलिया सुरक्षाबलों के पास नहीं थी. एक नक्सली के एनकाउंटर के बाद उसके फोन के चेकिंग के दौरान जयराम और अरुणा की तस्वीर मिली थी. इससे ही एनकाउंटर के बाद उसकी पहचान हुई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!