गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया खीर-पुड़ी और हलवा, इतने बच्चे पड़ गए बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618412

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया खीर-पुड़ी और हलवा, इतने बच्चे पड़ गए बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

mp news-खंडवा में 26 जनवरी को स्कूल में खाना खाने के बाद 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, डॉक्टरों ने बताया कि सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है. 

 

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाया खीर-पुड़ी और हलवा, इतने बच्चे पड़ गए बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के खंडवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खीर-पुड़ी और हलवा खाने से 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. छात्रों को उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगी. सभी बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां बेड कम पड़ गए तो जमीन पर लिटाकर इलाज करना पड़ा. 

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

स्कूल में खाया था खाना
मामला हरसूद क्षेत्र के कसरावद गांव का है. स्कूल में 10 बजे झंडा फहराने के बाद प्राइमरी, मिडिल और आंगनवाड़ी के बच्चों को खाना परोसा गया था. बच्चे खाना खाने के बद अपने-अपने घर चले गए. शााम करीब 6 बजे एक-एक कर के बच्चे बीमार पड़ने लग गए. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. 

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों ने तुरंत बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, शुरुआत में 15 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. शाम को अस्पताल पहुंचने वाल बच्चों की संख्या बढ़ने लगी तो अस्पताल में बेड कम पड़ गए. इसके बाद जमीन पर बेड लगाने पड़ गए. जानकारी के अनुसार, 25 बच्चों का अभी भी इलाज जारी है. 

झंडावंदन के बाद सहभोज हुआ था आयोजित 
पंचायत सचिव ने बताया कि सुबह झंडावंदन किया गया था इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया था. मध्यान्ह भोजन का संचालने करने वाले स्व-सहायता समूह के माध्यम से बच्चों को भोजन वितरित किया गया था. मेन्यू में सब्जी-पुड़ी, खीर और मिठाई में हलवा था.

फूड पॉइजनिंग की आशंका
हरसूद अस्पताल के डॉक्टर आशीष राज मिश्र ने बताया कि 40 बच्चे एडमिट हुए हैं, सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है. ऐसा फूड पॉइजनिंग के कारण हो सकता है, हालांकि यह जांच का विषय है. किसी भी बच्चे की हालत क्रिटिकल नहीं है. इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़े-MP में इंदौर के पास है 'मिनी कश्मीर', यहां के दिलकश नजारे मोह लेंगे मन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news