छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618611

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर

Mayor Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यहां देखें प्रत्याशियों की पूरा लिस्ट.

 

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर

Chhattisgarh Mayor Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. रायपुर निगम से दीप्ति प्रमोद दुबे को टिकट दिया गया, जबकि बिलासपुर से प्रमोद नायक, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और कोरबा से उषा तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि रविवार देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें: BJP Mayor Candidates: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए रायपुर दुर्ग में किसे मिला टिकट

यहां देखें प्रत्याशियों की लिस्ट-
रायपुर निगम (सामान्य महिला) से दीप्ति प्रमोद दुबे, बिलासपुर निगम (ओबीसी) से प्रमोद नायक, दुर्ग नगर निगम (ओबीसी महिला) से प्रेमलता पोषण साहू, कोरबा निगम (सामान्य महिला) से उषा तिवारी,  धमतरी निगम (सामान्य) से विजय गोलछा, रायगढ़ निगम (SC) से जानकी काटजू, अंबिकापुर निगम (ST) से अजय तिर्की, चिरमिरी निगम (सामान्य) से डॉ. विनय जयसवाल, जगदलपुर निगम (सामान्य) से मलकीत सिंह गैदू, राजनांदगांव निगम से निखिल द्विवेदी (सामान्य) को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजेपी ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदावरों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

11 फरवरी को होगी नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा और इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Trending news