CG Nikay Chunav: रायपुर और दुर्ग के लिए पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618231

CG Nikay Chunav: रायपुर और दुर्ग के लिए पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में देखें लिस्ट

Raipur BJP Candidate List: भाजपा ने दुर्ग और रायपुर नगर निगम के लिए पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने कई पुराने पार्षदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. जिनके टिकट कटे हैं, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

CG Nikay Chunav: रायपुर और दुर्ग के लिए पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान, एक क्लिक में देखें लिस्ट

Raipur Nagar Nigam Chunav: भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान का सिलसिला जारी रखा इस बीच दुर्ग और रायपुर में भी सभी वार्डों के के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया.  दुर्ग जिला भाजपा ने सभी साथ बार्डों में पार्षद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसी घड़ी में भाजपा के प्रत्याशी साजन जोसेफ का वार्ड वासी जमकर विरोध कर रहे हैं. विरोध करते हुए सभी दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव के यहां पहुंच गए. दर्शन वार्ड नंबर 51 से भाजपा ने साजन जोसेफ को टिकट दिया है जो कि दूसरे वार्ड के रहने वाले हैं.

रायपुर भाजपा पार्षद प्रत्याशी लिस्ट
fallback

fallback

 

इधर, भाजपा ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद के प्रत्याशी के नामों की घोषणा की. सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी का नाम अनाउंस. कई सीटिंग पार्षद के टिकट कटे, कुछ के बदले. रायपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्डों में भाजपा के करीब 50% पार्षदों का टिकट कटा. 14 पार्षदों को निकाय में मौका नहीं मिला. 

दुर्ग भाजपा पार्षद प्रत्याशी लिस्ट
fallback

इन नेताओं का टिकट कटा
महापौर की रेस में रही सीमा साहू का भी टिकट कटा. वार्ड 7 से पार्षद सुशीला धीवर का टिकट कटा. वार्ड 10 से विश्वदनी पांडेय का टिकट कटा. वार्ड 13 से तिलक पटेल का टिकट कटा. वार्ड 15 से विनोद अग्रवाल का टिकट कटा. वार्ड 18 कामिनी देवांगन का टिकट कटा. वार्ड 22 जयंत सिंह ध्रुव का टिकट कटा. वार्ड 30 सुमन प्रजापति का टिकट कटा. वार्ड 33 सीमा साहू का टिकट कटा. वार्ड 42 मृत्युजंय दुबे का टिकट कटा. वार्ड 45 सीमा कंदोई का टिकट कटा. वार्ड 55 रवि ध्रुव का टिकट कटा. वार्ड 60 से सावित्री साहू का कटा टिकट. वार्ड 63 से चंद्रपाल धनगर का कटा टिकट. वार्ड 70 एसई राजेश ठाकुर का कटा टिकट.

Trending news