mp news-शिवपुरी में शहरी और ग्राम पंचायत स्तर पर नव साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई, इस दौरान 2142 केंद्रों पर 19 हजार से अधिक महिला पुरुष साक्षर बनने के लिए परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा के दौरान अनोखा नजारा शिवपुरी के कन्या प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड पर देखने को मिला.
Trending Photos
madhya pradesh news-कहते है कि मां बच्चों की पहली गुरू होती है, लेकिन शिवपुरी साक्षरता परीक्षा के दौरान माँ की गुरु की भूमिका में बेटी नजर आई. इस दृश्य को जिसने देखा उसने सराहा, अपनी मां को साक्षर बनाने के लिए बेटी उसे परीक्षा ले गई और उसके पास ही परीक्षा होने तक उसके पास बैठी रही.
यह तस्वीर शिवपुरी जिले के लिए मॉ बेटी के प्रेम की सबसे बेहत्तर तस्वीर है.
16 साल बाद परीक्षा देने पहुंची महिला
एक महिला की शादी लगभग 16 साल पहले हुई थी, वह परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए आई थी. परीक्षा देने आई महिला के साथ 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी भी मौजूद रही क्योंकि मां के मन में घबराहट थी. बेटी अपनी मां का धैर्य बनाने के लिए पूरे समय परीक्षा केंदेर पर मौजूद रही. अपनी मां का हौसला बढ़ाने आई बेटी ने बताया कि मां अच्छे से पेपर दे सके और मां के मन कोई घबराहट न हो, इसलिए वह अपनी मां के साथ मौजूद रही. इस दौरान नकल ना हो और बेटी अपनी मां की किसी तरह से मदद न कर सके, इसके लिए निगरानी के लिए दो शिक्षक मौजूद रहे.
बेटी ने बढ़ाया हौसला
शिवपुरी शहर के कन्या प्राथिमक और माध्यमिक विद्यालय पर बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंची महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने 16 साल बाद पढ़ने की जिद की. इसी वजह से वह परीक्षा देने आई है. महिला ने बताया कि उसने बेटी की मदद से अपना नाम लिखने के साथ-साथ अक्षरों को मिलाकर पढ़ने का अभ्यास किया. इन सब तैयारियों के बाद अब वह परीक्षा देने के लिए आई है. महिला ने इसके लिए अपनी बेटी को श्रेय दिया.
जेल में कैदियों ने दी परीक्षा
इस नव साक्षरता कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जिले की बदौड़ी स्थित सर्किल जेल में परीक्षा का मुआयना करने पहुंचे. जहां जेल में परीक्षा दे रहे बंदियों का कहना था कि वह पहली बार किसी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में अब साक्षर होने के बाद हमें अंगूठा नहीं लगाना पड़ेगा और हम अंगूठा छाप नहीं कहलाएंगे.
यह भी पढ़े-खेत में झाड़ियां फेंकने पर हुआ विवाद, देवरानी ने करवा दी जेठ-जेठानी की पिटाई, शिवपुरी का है मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!