MP के प्रिंस की इनोवेशन ने दिखाया कमाल, Shark Tank season 4 के टॉप 3 में मिली जगह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599649

MP के प्रिंस की इनोवेशन ने दिखाया कमाल, Shark Tank season 4 के टॉप 3 में मिली जगह

MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रहने वाले प्रिंस ने स्मार्ट बैट बनाया है  जिसे Shark Tank season4 के टॉप 3 में जगह मिली है. टॉप 3 में जगह बनाने पर बैट की चर्चा तेज हो गई है. शार्क्स को भी ये बैट पहुत पसंद आया. 

 

सांकेतिक फोटो

Smart bat In Shark Tank 4: पॉपुलर शो Shark Tank season 4 में मध्य प्रदेश के प्रिंस ने कमाल दिखा दिया.  प्रिंस के इनोवेशेन ने ना सिर्फ शार्क्स को खुश किया बल्कि पूरे एमपी का नाम रोशन कर दिया. प्रिंस के द्वारा बनाए गए स्मार्ट बैट की चर्चा हर तरफ हो रही है और इस इनोवेशेन को काफी पसंद भी किया जा रहा है. प्रिंस के बनाए स्मार्ट बैट ने टॉप 3 में जगह बनाई है जिससे यह आज चर्चा का विषय बन गया है. प्रिंस ने खेल में रूची रखने वालों के लिए कुछ नया और यूनिक डिवाइस बनाया है.

टॉप 3 में प्रिंस के इनोवेशन को मिली जगह 
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रहने वाले प्रिंस एंटरप्रेन्योर हैं. जिन्होंने खेल में रूची रखने वालों के लिए कुछ नया और यूनिक डिवाइस बनाया है. उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक स्मार्ट बैट तैयार किया है जिससे क्रिकेट लवर्स इस बैट से क्रिकेट का लाइव आनंद ले सकेंगे साथ ही मल्टीप्लेयर मोड में अपने दोस्तों के साथ दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं. बैट की  इस सुविधा के साथ इसे काफी पसंद और पॉपुलैरिटी भी मिल रही है. Shark Tank season4 में भी सभी शार्क्स प्रिंस के इस इनोवेशन से काफी प्रभावित दिख रहे थे जिससे की उनकी यह खास डिवाइस Shark Tank season4 के  टॉप 3 में जगह बनाते दिखी है. 

बैट की कीमत
प्रिंस बताते है कि उनका बैट कई फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. मार्केट में इसकी कीमत 5,500 रुपए है जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनें मोड में उपलब्ध है. उन्होंने बताया की बैट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि यूएसए और दुबई जैसे देशों में भी इस बैट को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने अपने बैट का नाम  'मेटा शॉट स्मार्ट बैट' रखा है. यह यूनिक नाम वाला बैट मार्केट में खूब धमाल मचाता दिख रहा है.

मार्केट में कुछ नया लाने की कोशिश
प्रिंस आगे बताते है कि वह मार्केट में कुछ नया लाने की कोशिश में लगे है, की कैसै गेम लवर्स को गेमिंग इंडस्ट्री में कुछ नया और हटकर मिले जिसे वो अपने घर पर अराम से खेल सकते हैं.  प्रिंस स्मार्ट बैट के अलावा कुछ दूसरे गेम्स पर भी काम कर रहे हैं और उन गेम्स को जल्द ही मार्केट में देखा जा सकेता है.

 

Trending news