mp news-सीधी में एक युवक की धनुष बाण मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला शख्स मृतक का सगा मामा ही है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-आज तक आपने रामायण और महाभारत धनुष-बाण से युद्ध होता देखा या सुना होगा. लेकिन आज के आधुनिक दौर में किसी की हत्या धनुष-बाण की गई है ऐसा शायद ही सुना हो. लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की धनुष-बाण से हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक युवक का सगा मामा ही है.
मामा-भांजे में हुआ था विवाद
घटना शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम रिमार के बैगान टोला की है. रिमार ग्राम पंचायत के दरेन डोगरा टोला में रहने वाले मामा भांजे के बीच विवाद हुआ था. मृतक भांजा दलेश बैगा आरोपी मामा बिहारी बैगा का रिश्ते में भांजा लगता है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से दोनों एक साथ रह रहे थे इसी दौरान मामा और भांजे ने साथ में खाना और शराब का सेवन किया. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
सीने में मारा बाण
दोनों का विवाद घर के भीतर ही हुआ है। जैसे ही विवाद बढ़ा तो भांजा दलेश कमरे से बाहर भागने लगा इसी बीच मामा ने धनुष उठाया और भांजे के सीने में तीर चला दिया. तीर भांजे के सीने में जा धंसा. इससे भांजे की तड़प-तड़पकर जान चली गई. मृतक दलेश बैग के सीने में तीर धंसा हुआ था जिसे डॉक्टर ने बाहर निकाला. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि डोगरा टोला एक जंगली इलाका है. यहां आस-पास जंगली जानवर होते हैं जिस कारण ग्रामीण घर में धनुष-बाण रखते हैं. ग्रामीणों के अनुसार जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार क्षेत्र में बना रहता है जंगली सुअर भी खेत प्रभावित करते हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि आरोपी बिहारी बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़े-दुकान पर लगा था भगवा झंडा, गैर-हिंदुओं ने हटाने का कहा, नहीं हटाया तो हिंदू दुकानदार से की मारपीट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!