जनम-जनम का साथ!, पति की हुई मौत तो पत्नी को लगा सदमा, चंद मिनटों बाद छोड़ी दुनिया, जानें कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2617918

जनम-जनम का साथ!, पति की हुई मौत तो पत्नी को लगा सदमा, चंद मिनटों बाद छोड़ी दुनिया, जानें कहानी

mp news-गुना में एक दर्दनाक घटना ने सभी को भावुक कर दिया. अपने पति की मौत के चंद मिनटों के बाद पत्नी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. यह दंपति अपने प्रेम और समर्पण के लिए पूरे इलाके में प्रसिद्ध था.

 

 जनम-जनम का साथ!, पति की हुई मौत तो पत्नी को लगा सदमा, चंद मिनटों बाद छोड़ी दुनिया, जानें कहानी

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के गुना में सच्चे प्रेम से जुड़ा एक अद्वितीय मामला सामने आया है, जहां एक घटना ने सभी लोगों को भावुक कर दिया. इस प्रेम कहानी में एक साथ दो जानें गई, इस कहानी को जिसने भी सुना उसकी जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी कि यह सच्चा प्रेम है. दरअसल, गुना की शुक्ला कॉलोनी में रहने वाले 85 वर्षीय मांगीलाल ओझा और उनकी 80 वर्षीय पत्नी बसंती बाई ओझा ने एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया. यह दंपति अपने प्रेम और समर्पण के लिए पूरे इलाके में प्रसिद्ध था. 

उनकी जोड़ी को देखकर लोग अक्सर कहते थे कि यह रिश्ता सात जन्मों का है. 

एक-दूसरे का बने सहारा
परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, मांगीलाल और बसंती बाई ने अपने जीवन के हर पल को एक-दूसरे के साथ साझा किया. उनका जीवन सादगी और प्रेम का प्रतीक था. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का सहारा बनकर जीवन की कठिनाइयों का सामना किया. 

पति की मौत के बाद पत्नी ने छोड़ी दुनिया
घटना के दिन सुबह मांगीलाल ओझा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने प्राण त्याग दिए. यह खबर बसंती बाई के लिए असहनीय थी. पति के वियोग का दर्द सहन न कर पाने के कारण कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने भी अंतिम सांस ली. इस घटना के बाद परिवार के लोग बेहद दुखी हैं तो वहीं लोग दंपति के बीच गहरे प्रेम की चर्चा कर रहे हैं. 

साथ निकली अंतिम यात्रा
शुक्ला कॉलोनी में रहने वाले लोग इस जोड़े को सच्चे प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक बता रहे हैं. दोनों की अंतिम यात्रा भी एक साथ निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, दोनों को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई. मांगीलाल और बसंती बाई ने साबित कर दिया कि सच्चा प्रेम न केवल जीवन में, बल्कि मृत्यु के क्षण में भी अटूट होता है. उनके इस अनूठे रिश्ते को देखकर यह विश्वास और गहरा हो जाता है कि सच्चा प्रेम और समर्पण अमर होता है.

यह भी पढ़े-ममता कुलकर्णी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- कैसे बनाया जा सकता है महामंडलेश्वर...!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news