क्या बदलेगी एमपी के आदिवासी बाहुल इलाके की तस्वीर? 30 हजार करोड़ की तैयारी, क्या है प्लॉन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603343

क्या बदलेगी एमपी के आदिवासी बाहुल इलाके की तस्वीर? 30 हजार करोड़ की तैयारी, क्या है प्लॉन

7th Regional Industry Conclave in Shahdol: शहडोल में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है.  इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए अब तक 20 हजार करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं. इस आयोजन में सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. 

क्या बदलेगी एमपी के आदिवासी बाहुल इलाके की तस्वीर? 30 हजार करोड़ की तैयारी, क्या है प्लॉन

Shahdol News: आज का दिन शहडोल संभाव के लिए ऐतिहासिक रहने वाला है, क्योंकि यहां यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस कार्क्रम की तैयारियां पूरी हो गई है.

दरअसल, शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव शहडोल जिले में 7वां रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इस इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन शहडोल जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा. इस आयोजन में देश भर के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. कॉन्क्लेव में 30 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश आने की संभावना जताई जा रही है. इस इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शहडोल संभाग के भी युवा उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल है.  

उद्योगपतियों वन टू वन चर्चा करेंगे सीएम मोहन
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव शहडोल संभाग में औद्योगिक क्षेत्र मे निवेश के संबंध में उद्योपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे. वहीं, अलग से बनाये गए कक्षों में सीएम यादव उद्योगपतियों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे. इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा. कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रूपये का निवेश संभावित है.

20 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव
गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल शहडोल संभाग के अनूपपुर और उमरिया प्रमुख कोयला उत्पादक जिलों में शामिल हैं. यहां बाक्साइड, रेत, पत्थर, लाइम स्टोन, सहित प्रचुर वन संपदा है. ऐसे में इस कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज उद्योग सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए मोहन सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से प्रोत्साहित होकर बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं. शहडोल में होने वाले इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए अब तक 20 हजार करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं. वहीं, अभी प्रस्ताव और बढ़ने की संभावना है.  इन निवेशों से शहडोल में रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news