Papmochani Ekadashi 2023: आज पापमोचनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, मरने के बाद मिलेगा स्वर्ग!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1613938

Papmochani Ekadashi 2023: आज पापमोचनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, मरने के बाद मिलेगा स्वर्ग!


Papmochani Ekadashi 2023: 18 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस बार पापमोचनी एकादशी पर एक साथ कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इस शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा पाठ से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

Papmochani Ekadashi 2023: आज पापमोचनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, मरने के बाद मिलेगा स्वर्ग!

Papmochani Ekadashi 2023 Date and Timing: चैत्र माह के एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल यह एकदाशी 18 मार्च 2023 शनिवार (saturday) को है. ऐसी मानयता है कि जो लोग पापमोचिनी एकादशी (papmochani ekadashi vrat) के दिन व्रत रखकर विधि विधान से पूजा पाठ और दान उपदान करते हैं, उनको जानें अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु पश्चात उसे स्वर्ग (svarg) की प्राप्ति होती है. इस बार पिशाचमोचन एकादशी पर तीन बेहद शुभ योग बन रहे हैं, इस शुभ योग में किए गए पूजा पाठ का कई गुना अधिक फल मिलता है.

पापमोचिनी एकादशी शुभ मुहूर्त 
हिंदू पंचांग के अनुसार पापमोनी एकादशी तिथि की शुरुआत 17 मार्च की रात्रि 02 बजकर 06 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 18 मार्च 2023 की सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगा. पापमोचनी एकादशी पर भगवान श्रीहरि विष्णु पूजा करने का शुभ मुहूर्त 18 मार्च की सुबह 07 बजकर 58 मिनट से लेकर 09 बजकर 29 मिनट तक है. पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण 19 मार्च को सुबह 06 बजकर 27 मिनट से लेकर 08 बजकर 07 मिनट रहेगा. 

पापमोचनी एकादशी शुभ योग
इस बार पापमोचिनी एकादशी पर एक साथ 3 बेहद शुभ योग-बन रहे हैं. इस दिन यानी 18 मार्च की द्विपुष्कर योग मध्य रात्रि 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 19 मार्च की सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक है. साथ ही सर्वार्ध सिद्धि योग 18 मार्च की सुबह 06 बजकर 28 मिनट से लेकर 19 मार्च की प्रातः 12 बजकर 29 मिनट तक है. वहीं शिव योग 17 मार्च की सुबह 03 बजकर 33 मिनट से 18 मार्च की रात 11 बजकर 54 मिनट तक है. ऐसी मान्यता है कि इस योग में भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से हमारे जीवन में किए गए जाने अनजाने में सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा इस दिन जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान करने का भी विशेष महत्व है. 

स्वर्ग की प्राप्ति के उपाय
हम सभी की इच्छा होती है कि हमें मृत्यु उपरांत स्वर्ग की प्राप्ति हो, इसके लिए पूजा पाठ और दान उपदान करते हैं. ज्योतिष की मानें तो जो लोग पापमोचनी एकादशी का व्रत रखकर इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करते हुए गौ दान करते हैं. उन्हें भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु उपरांत स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ेंः Kapoor ke Upay: सिर्फ 2 रुपये के कपूर से दूर होगी सभी परेशानी, अपनाएं ये अचूक उपाय

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Trending news