Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अपने ही पार्टी के मंत्रियों से खफा नजर आएं. निमंत्रण देने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आने पर बीजेपी नेता गोपाल पटेल ने गुस्से में कहा कि मंत्री मुख्यमंत्री भी बन जाएं तो किसी समारोह में नहीं बुलाऊंगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
MP Politics: दमोह से एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसने सत्ता और संगठन के बीच की खाई को उजागर कर दिया है. साथ ही संगठन के गुस्से को भी सार्वजनिक कर दिया है. एक वीडियो धूम मचाये है और इस वीडियो में संगठन का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है. इस वीडियो में एक मण्डल अध्यक्ष सैकड़ों की संख्या में जमा लोगो के बीच चेतावनी दे रहे हैं साफ साफ कह रहे हैं कि मंत्रीगण यदि मुख्यमंत्री भी बन जाएं तो भी वो उन्हें किसी कार्यक्रम में नही बुलाएंगे.
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला दमोह जिले के हटा ब्लाक से जुड़ा है. इस ब्लाक के कद्दावर नेता और हटा मण्डल अध्य्क्ष गोपाल पटेल का ये वीडियो अब सार्वजनिक हुआ है. ये वीडियो एक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर का है. जिसमें मण्डल अध्य्क्ष गुस्से में आग बबूला होकर अपनी बात कह रहे हैं.बीते दिनों प्रदेश सरकार के तीन तीन मंत्री पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल, पशुपालन मंत्री लखन पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी एक साथ जिले के दौरे पर थे. तीनो मंत्रियों ने कुंडलपुर में रुक्मणि देवी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था. इसी दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल ने एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, उसका समापन था. संगठन के महत्वपूर्ण पद पर बैठ गोपाल पटेल ने पहले ही तीनों मंत्रियों से टूर्नामेंट में आने की स्वीकृति ली.
नेताजी देखते रहें रास्ता
इसके बाद बाकायदा आमंत्रण पत्र में नाम भी दिए. लोगों को सूचना भी दी कि टूर्नामेंट में तीन तीन मंत्री आ रहे हैं. जिसे देखते हुए बड़ी तादात में मैदान में लोगो की भीड़ भी जुटी. तीनो मंत्रियों ने कुंडलपुर के कार्यक्रम से शिरकत की और चले गए. क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी और नेताजी मंत्रियों का रास्ता देखते रहे. लेकिन एक भी मंत्री उनके आयोजन में नही पहुंचा.
नेताजी का फूटा गुस्सा
जब नेताजी को पता चला कि तीनों मंत्री चले गए. वह यहां नहीं आ रहे तो फिर क्या था मंडल अध्यक्ष आग बबूला हो गये. खचाखच भरे खेल मैदान में माइक से ही उन्होंने गुस्सा निकालना शुरू किया, और ऐलान कर डाला कि उनके समारोह में मंत्री नहीं आये तो अब ये मंत्री मुख्यमंत्री भी बन जाएं तो भी वो उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नही बुलाएंगे. नेताजी के इस गुस्से भरे भाषण का वीडियो अब सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है और तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!