Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana 2024: मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिससे तीर्थ यात्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन कर सकेंगे . जबलपुर जंक्शन स्टेशन से चलाई जा रही इस ट्रन में 300 यात्री सफर कर सकेंगे.
Trending Photos
Jabalpur Jagannath Puri Special Train: मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रीयों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्री , तीर्थ दर्शन के लिए जा सकेंगे. इस योजना को अब हरी झंडी मिल गई है. कल से यानी 23 दिसंबर को जगन्नाथ पुरी स्पेशल ट्रेन 300 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिए लेकर रवाना होगी.
बता दें कि तीर्थ यात्रा के दर्शन करने वाले वरिष्ठजन इस ट्रेन का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. लेकिन रेलवे लाइन में कुछ सुधार की वजह से यह यात्रा रद्ध कर दी गई थी. अब यह इंतजार पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथ पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन से 23 दिसंबर सोमवार की रात 11:30 बजे आएगी और 11:45 बजे रवाना हो जाएगी.
तीर्थयात्री इन बातों का रखें ख्याल
जितने भी तीर्थ यात्री है वे अपने साथ यात्रा करते समय अपना आधार कार्ड अवश्य रखें .आधार कार्ड की जरूरत आपके पहचान पत्र के तौर पर होगी. टिकट के लिए इस योजना में अपना आवेदन करें. टिकट प्राप्त करने के लिए उसी शासकीय कार्याल्य से संपर्क करें जहां से आपने टिकट के लिए आवेदन किया था. वरिष्ठजनों के सुरक्षा के लिए और यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अनुरक्षक यात्रा प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं.
शिरडी दर्शन में अभी विलंभ
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेन में 300 यात्री सफर कर सकेंगे. सफर कर रहें यात्रियों को दिए गए निर्धारित समय पर जबलपुर स्टेशन पहुंचना होगा. यदि ट्रेन में कोई विलंभ होती है तो उसकी जानकारी उन्हें शास्कीय कार्यालय के जरिये मिल जाएगी.वहीं, जितने भी तीर्थ यात्री शिरडी दर्शन करना चाहते है, इन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. शिरडीदर्शन के लिए फरवरी से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की आशंका है. फिलहाल जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिए ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
महाकुंभ के लिए भी चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं. महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होती है. इसलिए इस मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इसको देखते हुए रेलवे महाकुंभ के लिए मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से प्रयागराज के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दोनों ट्रेन 16 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेंगी. सोगरिया और रानी कमलापति दो स्पेशल ट्रेन है . इन ट्रेनों को टिकट आरक्षण 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है.
सोगरिया बनारस ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं रानी कमलापति ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक सोमवार और गुरूवार को चलेंगी.