School Education Department: ऐसे कैसे शिक्षित होंगे बच्चे? शिक्षा विभाग को ही नहीं पता पहले राष्ट्रपति का नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1308928

School Education Department: ऐसे कैसे शिक्षित होंगे बच्चे? शिक्षा विभाग को ही नहीं पता पहले राष्ट्रपति का नाम

शिक्षा विभाग ने अपने एक नोटिस में देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को हमारे देश का पहला राष्ट्रपति बता दिया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग के इस नोटिस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

 लोक शिक्षण संचालनालय

भोपाल: अगले महीने 5 सितंबर को लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. यह चीज तो हम सब जानते हैं कि हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है और इसी के चलते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ आदेश जारी किया गया. हालांकि यह आदेश जारी होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की बहुत किरकिरी हो रही है. दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में देश का प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया गया. जबकि यह बात तो बच्चा-बच्चा जानता है कि हमारे देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद थे.

fallback

लोक शिक्षण निदेशालय द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के आदेश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को देश का पहला राष्ट्रपति बताए जाने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं.सवाल यह कि जो विभाग छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छे भविष्य का निर्माण के लिए है उसी विभाग को नहीं पता कि देश के पहले राष्ट्रपति कौन हैं? हालांकि नोटिस देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि ये गलती से टाइप भी हो सकता है.

 17 अगस्त 2022 को जारी किया गया आदेश

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाने को लेकर आदेश जारी किया गया है. यह आदेश 17 अगस्त 2022 को जारी किया गया. बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु चयनित शिक्षकों को राज्यस्तरीय  भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

Trending news