Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628852
photoDetails1mpcg

MP के कई जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट! ग्वालियर में छाएंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ग्वालियर-चंबल में बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है. 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आंशिक बदलाव होगा और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और घना कोहरा छा सकता है. 12 से 14 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है, जिससे ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट आ सकती है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम.

1/7

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश और ओले गिरने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

2/7

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर-चंबल संभाग में सोमवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.

3/7

बता दें कि 15 फरवरी तक प्रदेश में मौसम में दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान बादल छाने के साथ बारिश की भी संभावना है. हालांकि तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

4/7

3 फरवरी को उच्च आवृत्ति वाले पश्चिमी विक्षोभ के आने से ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छा सकते हैं. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

5/7

कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान कई शहरों का तापमान 7 डिग्री से नीचे जा सकता है.

6/7

मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. 

7/7

मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर चार मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं और छत्तीसगढ़ के आसपास बने प्रतिचक्रवात के कारण हवाओं के साथ नमी नहीं आ रही है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है.