Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2628598
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ का ये गांव है दुनिया के बेस्ट गांवों में से एक, टॉप 20 में मिली है जगह


CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास गांव दुनिया के बेस्ट गांवों में से एक है. UN ने बेस्ट टूरिज्म विलेज (best tourism village) की लिस्ट में भी शामिल किया है. इस गांव को UN ने  60 देशों के बेस्ट 20 गांव में शामिल किया है. 

 

धुड़मारास गांव

1/8
धुड़मारास गांव

बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासतों के लिए जाना जाता है. यह गांव प्रकृति के गोद में बसा हुआ है. चारों ओर जहां भी आपकी नजरें जाएंगी वहीं इस गांव की खूबसूरती देखने को मिलेगी.

 

टॉप 20 बेस्ट विलेज

2/8
टॉप 20 बेस्ट विलेज

पहाड़ों और नदी के बीच घने जंगलों में बसा यह गांव  UNWTO की सूची में टॉप 20 बेस्ट विलेज में शामिल है. ऐसे अद्भुत गांव का नजारा देखने लायक होता है.

कांगेर नदी

3/8
कांगेर नदी

गांव के बीच से बहती कांगेर नदी यहां के नजारे को मनमोहक बना देती है जो पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. 

 

टूरिस्ट डेस्टिनेशन

4/8
टूरिस्ट डेस्टिनेशन

यह गांव गूगल मैप में भी नहीं नजर आता है, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं पर्यटन विभाग ने धुड़मारास को eco tourism डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

 

एक्टिविटीज

5/8
एक्टिविटीज

इस गांव में आप बम्बू राफ्टिंग और कयाकिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग जैसी एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं जो इस गांव की फेमस एक्टिविटीज में से एक है.

 

क्षेत्रों की सैर

6/8
क्षेत्रों की सैर

यहां के स्थानीय लोग अपने घरों को टूरिस्टों के लिए उपलब्ध करवाते हैं. गांव के युवा टूरिस्ट के लिए गाइड बनकर आसपास के क्षेत्रों की सैर करवाते हैं. 

 

होम स्टे

7/8
होम स्टे

इतना ही नहीं इस गांव में आपको होम स्टे के साथ स्थानीय खानपान का भी आनंद मिल जाएगा.

 

सुकून और शांति

8/8
सुकून और शांति

यहां पर घूमने आए टूरिस्ट का कहना होता है कि शहर के शोर शराबे से दूर धूड़मारास में एक अलग सी शांति मिलती है, चीड़ियों की चहचहाट मन को सुकून देती है.