MP में उपचुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस की तैयारी, विजयपुर-बुधनी में 3 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2460930

MP में उपचुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस की तैयारी, विजयपुर-बुधनी में 3 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसका ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस ने यहां कमेटी का गठन कर दिया है.

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी

Budhni By Election: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने भले ही अब तक इन सीटों पर चुनाव का ऐलान नहीं किया है. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर और बुधनी सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर AICC कमेटी का गठन कर दिया है. जिसमें पार्टी ने कई सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि बुधनी और विजयपुर दोनों ही सीटें यहां के विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं. 

विजयपुर में चार नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी 

कांग्रेस ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर चार नेताओं की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को विजयपुर में AICC की कमेटी का अध्यक्ष बनाया है, जबकि विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और पूर्व विधायक नीटू सिकरवार को सदस्य बनाया है. इसके अलावा जयवर्धन सिंह विजयपुर सीट के प्रभारी भी हैं. 2023 में विजयपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस के रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाद में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सीट खाली हो गई थी. 

ये भी पढ़ेंः ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंची फूड सेफ्टी की टीम, लड्डूओं की हुई जांच

अरुण यादव को बुधनी की कमान

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. पार्टी ने यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को AICC की कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. जबकि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को सदस्य बनाया है. बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. खास बात यह है कि अरुण यादव खुद भी बुधनी विधानसभा सीट से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में पार्टी ने यहां अहम जिम्मेदारी सौंपी है. 

कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुटी 

कांग्रेस मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी लगातार दोनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जीतू पटवारी ने हाल ही में विजयपुर विधानसभा की सीट का दौरा किया था. हालांकि अब तक निर्वाचन आयोग ने दोनों सीटों पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीजेपी से पहले ही कांग्रेस ने यहां कमेटियों का गठन शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बनेगी किसकी सरकार ? भूपेश बघेल ने नतीजों से पहले कर दिया बड़ा दावा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Trending news