मकर संक्रांति पर मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को बांटेगी तिल, गुड़ और सुहाग की सामग्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596769

मकर संक्रांति पर मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को बांटेगी तिल, गुड़ और सुहाग की सामग्री

MP News:मध्य प्रदेश में इस बार मकर संक्रांति महिलाओं पर केंद्रित होगा. महिलाओं को सशक्त और उन्हें रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य के साथ भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन  किया जाएगा. महिलाओं को तिल- गुण के साथ सुहाग सामग्री भी वितरण किया जाएगा.

 

mohan government big gift for women in mp

Makar Sankranti 2025 MP: मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है और एमपी में इसकी तैयारी देखी जा सकती है. मोहन सरकार इस बार एमपी में संक्रांति का त्योहार महिलाओं के लिए कुछ खास ले कर आ रही है. इस बार एमपी सरकार मकर संक्रांति का त्योहार नारी सशक्तिकरण पर फोक्स कर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान की बात करेगी. साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर महिलाओं को तिल-गुड़ के साथ सुहाग सामग्री बांटेगी. 

सीएम का ऐलान महिलाओं के लिए संक्रांति होगा खास
सीएम मोहन यादव  ने कहा है कि राज्य सरकार नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम रही है. महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए हम कई योजनाओं पर  काम कर रहें हैं. इसके साथ ही इस बार के मकर संक्रांति के त्योहार पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हमारा उद्देश्य है कि हम महिलाओं के सशक्त करें और उनके स्थिति में सुधार लाएं. महिलाओं को सशक्त कर उनके लिए रोजगार के अवसर लाना ही हमारा उद्देश्य है. इसलिए इस बार हम मकर संक्रांति का त्योहार महिलाओं और उनके सशक्तिकरण पर केंद्रित कर रहें हैं.

महिलाओं को बांटे जाएंगे तिल- गुड़ और सुहाग सामग्री
मकर संक्रांति जहां महिला  सशक्तिकरण  पर केंद्रित होगा वहीं संक्रांति के पावन अवसर पर महिलाओं को तिल- गुण के साथ  सुहाग सामग्री भी बांटी जाएगी. इसके साथ ही कई वृहद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. मोहन सरकार की यह पहल महिलाओं में एक सकारात्मक विचार पैदा करेगी साथ ही उन्हें सशक्त बनाने की तरफ एक कदम आगे ले जाएगी.

12 जनवरी को मनाया जाएगा युवा दिवस
सीएम यादव ने 12 जनवरी को प्रदेश में स्वामी विवेकानंद  की जंयती पर युवक दिवस भी मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने युवा दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर्स को निर्देश दिया है कि स्वामी विवेकानंद  की जंयती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए साथ ही हर स्कूलों में छात्र-छात्राएं सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम में भाग लें. मुख्यमंत्री के संदेश एवं सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं एवं प्राणायाम का प्रसारण भी किया जाएगा.

Trending news