mp news-सीहोर में बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम से एक फर्जी घोषणापत्र जारी किया गया. रात में सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने इसे पोस्ट किया जो जिले में वायरल हो गया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा का दौर जारी है. बीजेपी की तरफ से अभी तक 47 जिले के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद इन नामों पर मुहर लगी है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले में जिलाध्यक्ष के नाम से एक फर्जी घोषणापत्र जारी होने का मामला सामने आया है. यहां किसी व्यक्ति ने फर्जी घोषणापत्र जारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने इसकी पुष्टि करते हुए इसे फर्जी बताया है.
फर्जी घोषणा पत्र हुआ जारी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में फिलहाल बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष नाम से एक फर्जी घोषणापत्र जारी हो गया. इस घोषणा पत्र को लेकर मौजूदा बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने इस घटना की पुष्टि करत हुए कहा कि रात में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का पत्र पूरी तरह से फर्जी है. पार्टी की तरफ से इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.
नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
वहीं जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भाजना ने सीहोर जिला अध्यक्ष के नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पार्टी अब ये पता लगाने में जुटी है कि सोशल मीडिया के किस ग्रुप में सबसे पहले ये फर्जी पत्र पोस्ट किया गया था.
पोस्ट करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर बीजेपी नेतृत्व ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बीजेपी फर्जी जिला अध्यक्ष के नाम का पत्र बनाने और उसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर रही है. इन व्यक्तियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
निर्मला बारेला का फेक पत्र हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर नसरुल्लागंज क्षेत्र की महिला नेत्री निर्मला बारेला का भाजपा जिला अध्यक्ष बनने का लेटर वायरल हुआ. इसके चलते कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दी. हालांकि, यह पत्र पूरी तरह फर्जी था. इसके स्पष्टीकरण के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय को इसे लेकर बयान जारी करना पड़ा.
यह नाम है चर्चा में
बता दें कि जिला अध्यक्ष की दौड़ में सीहोर से निर्मला बारेला, गौरव सन्नी महाजन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा प्रबल दाबेदार हैं. लेकिन दावेदारों के नामों पर सहमति नहीं होने के कारण सीहोर की घोषणा रुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमों को शिथिल करते हुए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है.
यह भी पढ़े-कुएं से आ रही थी रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़े लोगों के होश, कहानी जान कांप जाएगी रूह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!