Sagar District: एमपी में कर्ज से परेशान एक युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे उसका पूरा परिवार बिखर गया. वहीं इस घटना से लोग हैरान भी हैं.
Trending Photos
जब आमदनी कम हो और इंसान की जरुरतें ज्यादा होती हैं तो वह अक्सर कर्ज यानि लोन का सहारा लेता है, वह सोचता है कि धीरे-धीरे इस कर्ज को चुका लेगा, लेकिन जब इंसान यह कर्ज नहीं चुका पाता तो फिर वह अक्सर ऐसे कदम उठाता है, जिसका परिणाम न केवल उसे बल्कि उसके पूरे परिवार को उठाना पड़ता है. क्योंकि कर्ज वाले लगातार अपने पैसे की मांग करते हैं और पैसा नहीं होने से इंसान परेशान हो जाता है. सागर जिले के खुरई से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कर्ज से परेशान एक युवक ने बड़ा कदम उठा लिया, जिससे उसे जानने वाले सब लोग हैरान रह गए.
कर्ज से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या
मामला सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले युवा लक्ष्मण उर्फ अज्जू पटेल ने अपनी जरूरतों को पूरा करने अलग-अलग कंपनियों से करीब चार लाख रुपए का कर्ज लिया था. जिसकी वह हर महीने ईएमआई भरता था. कुछ दिनों तक लक्ष्मण ने लोन की किश्त जमा की लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह पिछले कुछ महीनों से किश्त जमा नहीं कर पा रहा था. इस बीच लोन देने वाली कंपनियों की तरफ से उस पर कर्ज चुकाने का दवाब बनाया जाने लगा. कंपनी तरफ से लगातार उसे फोन आ रहे थे. जब लगातार परेशानियां और दबाव बढ़ने लगी तो उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ेंः ड्राइव करते समय स्नैप बना रहा था युवक, अचानक नहर में गिर गई, चली गई दो युवकों की जान
शराबी भी बन गया था युवक
लक्ष्मण को जानने वाले लोगों ने बताया कर्ज से परेशान युवक ने शराब पीनी भी शुरू कर दी थी, जबकि वह बचपन से ही शराब और दूसरे नशों से पूरी तरह से दूर रहता था, लेकिन कर्ज के चलते वह दिन रात शराब के नशे में चूर रहने लगा जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ने लगी थी. मकर संक्रांति के पहले लक्षमन की पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे. ऐसे में वह घर में अकेला था, जहां उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. जब तक परिजनों ने उसे देखा तो वह दम तोड़ चुका था. तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
वहीं मृतक लक्ष्मण के भाई बलराम की माने तो लोन देने वाली कंपनियों के लगातार फोन कॉल्स आते थे, लक्ष्मण और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि लोन चुका सकें, लिहाजा लक्ष्मण तनाव में रहता था और परेशान होकर उसने यह जानलेवा कदम उठाया. क्योंकि लोन कंपनियों के वसूलीदार भी लगातार उसके पास आते थे. फिलहाल खुरई पुलिस में मामला दर्ज किया है और जांच की बात कही है. इस घटना के बाद एक तरफ सब दुखी है तो दूसरी तरफ सवाल यह भी है कि कर्ज लेना आसान है लेकिन यदि आपने प्लानिंग के तहत सोच समझकर कदम नहीं उठाया तो ईएमआई अदा करने की जद्दोजहद किसी को भी मानसिक बीमार बना सकता है और ये जानलेवा भी साबित हो सकता है.
सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः कुएं से आ रही थी रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़े लोगों के होश, जानकर कांपी रूह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!