MP में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की पांचवी लिस्ट की जारी, चौंकाने वाले नामों की हुई घोषणा, यहां देखे लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604429

MP में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की पांचवी लिस्ट की जारी, चौंकाने वाले नामों की हुई घोषणा, यहां देखे लिस्ट

mp news-बीजेपी ने गुरुवार देर शाम जिलाध्यक्षों की पांचवी सूची जारी की. पांचवी सूची में 9 जिलो के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. 

 

MP में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की पांचवी लिस्ट की जारी, चौंकाने वाले नामों की हुई घोषणा, यहां देखे लिस्ट

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश बीजेपी ने गुरुवार को जिलाध्यक्षों की पांचवी सूची जारी की. इस सूची में 9 जिलों के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा की है. प्रदेश में बीजेपी अब तक 56 नामों की घोषणा कर चुकी है. पांचवी सूची में पांढुर्ना, खरगोन, ग्वालियर ग्रामीण, सीहोर, सतना, शहडोल, राजगढ़, धार जिले के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. 

अब 6 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा बाकी है. 

इनको मिली जिम्मेदारी

पांचवी सूची में पांढुर्ना से संदीप मोहोड़, खरगोन से नंदा ब्राहमने, ग्वालियर ग्रामीण से प्रेमसिंह राजपूत, सीहोर से नरेश मेवाड़ा, सतना से भगवती प्रसाद पाण्डेय, शहडोल से अमिता चपरा, राजगढ़ से ज्ञानसिंह गुर्जर, धार से निलेश भारती, धार ग्रामीण से चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. 

अब तक 6 महिलाओं को मौका

भाजपा ने 56 जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है. इनमें छह महिलाओं को अब तक जिला अध्यक्ष बनाया जा चुका है. आज घोषित हुई लिस्ट में शहडोल से अमिता चपरा और धार ग्रामीण से चंचल पाटीदार भाजपा की जिला अध्यक्ष बनाई गई हैं. वही शेष 6 जिलों के नामों भी महिलाओं को मौका दिया जा सकता है. 

अब तक 56 नामों की घोषणा

बीजेपी अब तक प्रदेश में 5 बार में 56 नामों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले चार बार में 47 जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी है. इन 47 नामों में उमरिया से आशुतोष अग्रवाल, झाबुआ से भानू भूरिया, नर्मदापुरम से प्रीति शुक्ला, बड़वानी से अजय यादव, बैतूल से सुधाकर पंवार, भिण्ड से देवेन्द्र नरवरिया, मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, सीधी से देवकुमार सिंह, आगर से ओम मालवीय, अलीराजपुर से संतोष परवल, सिवनी से मीना बिसेन, रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, रायसेन से राकेश शर्मा, मंदसौर से राजेश दीक्षित, मुरैना से कमलेश कुशवाहा, डिंडोरी में चमरू नेताम, शाजापुर से रवि पांडे, सागर में श्याम तिवारी, दमोह में श्याम शिवहरे, दतिया में रघुवीर शरण कुशवाहा, अनूपपुर में हीरा सिंह श्याम, बालाघाट में रामकिशोर कांवरे, सागर ग्रामीण से रानी पटैल कुशवाहा, ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजोरिया, कटनी से दीपक टंडन सोनी, जबलपुर से रत्नेश सोनकर और सिंगरौली से सुंदर शाह,  भोपाल से रविंद्र यति, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय, अशोक नगर से आलोक तिवारी, हरदा से राजेश वर्मा, मऊगंज से डॉक्टर राजेश मिश्रा, देवास से राय सिंह सेंधव, जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल, छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम, उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़, भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा, पन्ना से बृजेंद्र मिश्रा, शिवपुरी से जसमत जाटव, बुरहानपुर से मनोज माने, नीमच से वंदना खंडेलवाल, मैहर से कमलेश सुहाने, शिवपुरी से शशांक भूषण और खंडवा से राजपाल सिंह तोमर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़े-MP में BJP के 47 जिलाध्यक्षों का Analysis, CM मोहन से VD तक, सिंधिया से तोमर तक किसकी चली ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news