राजस्व मंत्री के बाद SDM पर नाराज हुए विधायक जी, कहा- पूरे शहर में अवैध निर्माण, सबको हटा दोगे क्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604090

राजस्व मंत्री के बाद SDM पर नाराज हुए विधायक जी, कहा- पूरे शहर में अवैध निर्माण, सबको हटा दोगे क्या

mp news-इंदौर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम ने नाराज होकर इंदौर-5 से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया ने एसडीएम को खरी-खोटी सुनाई. विधायक महेंद्र हार्डिया का एसडीएम से कहासुनी का वीडियो भी सामने आया है. 

 

राजस्व मंत्री के बाद SDM पर नाराज हुए विधायक जी, कहा- पूरे शहर में अवैध निर्माण, सबको हटा दोगे क्या

indore news-इंदौर में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज होकर इंदौर-5 विधायक महेंद्र हार्डिया का एसडीएम से कहासुनी का वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक महेंद्र हार्डिया एसडीएम प्रदीप सोनी से कह रहे हैं कि उनसे कलेक्टर भी फोन पर बात कर लेते है लेकिन वह फोन पर बात करने को तैयार नहीं है. 

फोन पर बात करते समय हार्डिया ने जोनल अफसर को जूते लगाने की बात भी कही.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नगर निगम की टीम बुधवार को जंजीरवाला चौराहा से मालवा मिल के बीच फुटपाथ पर हुए कब्जों को हटाने पहुंची थी. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों ने पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को फोन लगाकर बुला लिया. इसके कुछ ही देर में विधायक महेंद्र हार्डिया भी वहां पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने एसडीएम प्रदीप सोनी को कॉल किया. वहीं उन्होंने अतिक्रमण के लिए जगह चिह्नित करने वाले जोनल अफसर को जूते लगाने की बात भी कही.

SDM को सुनाई खरी-खोटी
मौके पर पहुंची विधायक महेंद्र हार्डिया ने एसडीएम प्रदीप सोनी को कॉल कियो तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया. इससे विधायक नाराज हो गए. जब एसडीएम प्रदीप सोनी से उनकी बात हुई तो उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुना दी. विधायक ने कहा कि मेरा फोन कलेक्टर भी उठा लेते हैं. आप एसडीएम होकर भी फोन नहीं उठा रहे हैं. साथ ही कहा अब आकर कार्रवाई करिए देखता हूं कौन तोड़ता है, मैं बैठा हूं यहां पर. विधायक हार्डिया ने जोनल अफसर को भी जूते लगाने की बात कही. 

बिना कार्रवाई लौटी निगम की टीम
विधायक हार्डिया के विरोध के बाद आखिरकार निगम की टीम यहां से लौट गई. इसके बाद नगर निगम की टीम ने कुछ दूर आगे चलकर जंजीरावाला चौराहे के पास दो-तीन छोटे अवैध कब्जे मुक्त कराए और फिर कार्रवाई रोक दी. निगम अधिकारियों ने तय किया है कि गुरुवार को मौके पर जाकर दुकानों के बाहर एक लाइन खींची जाएगी. उसके बाहर सामान रखा या किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो उसे सख्ती से हटाया जाएगा. 

यह भी पढ़े-ड्राइव करते समय स्नैप बना रहा था युवक, अचानक नहर में गिर गई, चली गई दो युवकों की जान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news