MP News Live Update: बालाघाट में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, सैकड़ों सफाई कर्मचारी बैठे धरने पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2258122

MP News Live Update: बालाघाट में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, सैकड़ों सफाई कर्मचारी बैठे धरने पर

MP News Live Update 22 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

 

MP News Live Update: बालाघाट में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, सैकड़ों सफाई कर्मचारी बैठे धरने पर
LIVE Blog

MP News Live Update 22 May 2024: आज 22 मई बुधवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में एक्टिव हो गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम मोहन यहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का जीना बेहाल है. एमपी के कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

22 May 2024
21:09 PM

Khandwa News: खंडवा में फिर फूटी नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन
150 फीट ऊंचा उठा फव्वारा
पिछले कई दिनों से खंडवा शहर में पीने के पानी का संकट
पाइपलाइन फूटने से संकट और गहराने की संभावना
मछौंड़ी गांव के पास फूटी पाइपलाइन
सौ से ज्यादा बार फूट चुकी है पाइपलाइन
गर्मी के भीषण दौर में पेयजल आपूर्ति  प्रभावित
पाइपलाइन में कल हुआ था लीकेज, सुधारने के कुछ घंटे बाद फिर बनी ये स्थिति
50 किमी दूर पाइप लाइन के माध्यम से खंडवा में लाया गया है नर्मदा जल
अपनी स्थापना के समय से ही नर्मदा जल योजना विवादों के घेरे में रही है

20:51 PM

Dindori News: डिंडौरी में तूफान से जनजीवन अस्तव्यस्त
डिंडौरी के गाड़ासरई इलाके में फिर से बारिश-तूफान का कहर
जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर सागर टोला चौराहे में लगा एक पोल और संकेतक बोर्ड तूफान में उखड़ गया 

 

20:39 PM

Singrauli News: सिंगरौली जिले के दुद्धीचूआ NCL कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा
ऊंचाई से गिरने से दो मजदूरों की मौत
ठेका कंपनी मानक सेफ्टी मानकों का नहीं कर रही पालन
आए दिन सिंगरौली में हादसों से हो रही मजदूरों की मौत
सिंगरौली पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर थाने को किया ट्रांसफर

19:29 PM

Janjgir-Champa News: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश
तेज आंधी से शहर में भरा धूल का गुब्बार
गर्मी से लोगों को मिली राहत
42-43 डिग्री तक था तापमान
शहर की चारों ओर सड़क में धूल-धक्कड़
आने-जाने वालों को भारी परेशानी
तेज हवा के साथ गिर रहा पानी
भारी गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत
मौसम बिगड़ते बिजली गुल
मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी अलर्ट जारी

18:29 PM

Raipur News: रायपुर में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या
चाकू से वार कर की पिता की हत्या
नशे को लेकर विवाद में बड़े बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
आरोपी बसंत नायक नशे का है आदि
कल रात की बताई जा रही घटना
गुढ़ियारी इलाके के पार्वती नगर की है घटना
गुढ़ियारी थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

18:14 PM

GPM News: मोबाइल की बातचीत में फंसा कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म
15 साल की नाबालिग को पोल्ट्री फार्म में ले जाकर किया दुष्कर्म
नाबालिग हुई बेहोश, मोबाइल से दोस्ती कर युवक हुआ फरार
पुलिस ने साइबर की मदद से आरोपी युवक को खोज कर किया गिरफ्तार 
पेंड्रा थाने क्षेत्र का मामला

17:53 PM

Kawardha News: तेज आंधी के साथ हुई बारिश, दर्जनों पेड़ गिरे
कवर्धा-राजनांदगांव रोड ग्राम बाघुटोला के पास लगी लंबी जाम, यात्री बस ट्रक फंसे

17:52 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों से लेगी सुझाव
नई पुनर्वास नीति को लेकर लेगी सुझाव
सुझाव लेने के लिए सरकार ने जारी किया मेल आईडी और गूगल फॉर्म
जगदलपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जारी किया मेल आईडी और गूगल फॉर्म
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से सुझाव देने किया अपील
माओवादी बताएं अपनी पुनर्वास नीति में वह क्या चाहते हैं

17:35 PM

Raipur News: सद्दू में ईरानी डेरा के सामने नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
कई एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को निगम ने कराया खाली
कब्जा करने वाले ने जमीन के चारो ओर बना दी थी बाउंड्री वॉल
बुलडोजर से तोड़ी जा रही बाउंड्री और लोहे के गेट
कब्जा करने वाले की जानकारी जुटा रही निगम की टीम

17:34 PM

Betul News: बोलेरो वाहन पुलिया से नीचे गिरा,तीन लोग घायल
घटना में तीन लोग घायल
शराब के नशे में थे बोलेरो सवार
पुलिया से माचना नदी में गिरा बिलेरो वाहन
बोलेरो में फंसे लोगों को राहगीरों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
पुलिया पर नहीं थी रैलिंग
घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला पुलिया की घटना

17:00 PM

Seoni News: सिवनी में व्यापारी के ठिकानों पर GST का छापा
सिवनी में एंटी-इवेजन ब्यूरो स्टेट जीएसटी का छापा 
खाद्य -बीज व्यापारी मदन लाल आशीष अग्रवाल की दुकान और गोदाम पर टीम का छापा
दुकानों के सामान और दस्तावेज खंगालने में जुटी स्टेट जीएसटी की टीम 
एक दर्जन के लगभग अधिकारी-कर्मचारी दो दिन से लगातार जांच में जुटे हुए हैं 
और कई व्यापारियों के यहां हो सकती है छापेमारी

16:55 PM

Rajgarh News: राजगढ़ में जनपद पंचायत का इंजीनियर 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 
लोकायुक्त भोपाल की कार्रवाई
CC रोड निर्माण के भुगतान के एवेज में 67000 हजार के कमीशन की इंजीनियर कर रहा था मांग
20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त भोपाल की टीम ने पकड़ा
 घर में रिश्वत लेते पकड़ा गया इंजीनियर
सुल्तानिया पंचायत के सरपंच ने की थी लोकायुक्त में शिकायत

 

16:51 PM

Jagdalpur News: नक्सलियों की पुनर्वास नीति को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
पुनर्वास नीति में किए जाएंगे बदलाव
सरेंडर नक्सलियों और पत्रकारों से लिए जाएंगे सुझाव
सरकार पुनर्वास नीति की करेगी समीक्षा
जानकारों से लिए जाएंगे सुझाव
नक्सलियों के पुनर्वास की चिंता सरकार को करनी होगी

 

15:50 PM

MP News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में रिश्वत लेने का मामला
CBI ने अपने इंस्पेक्टर राहुल राज को टर्मिनेट किया
मध्य प्रदेश पुलिस से आए 2 इंस्पेक्टरों को CBI से वापस MP पुलिस भेजा

 

15:19 PM

Rajgarh News: राजगढ़ पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
राजगढ़ पुलिस ने 12 वारदातों का किया खुलासा, जिसमें अलग-अलग राज्य की वारदात हैं शामिल
इंदौर-भोपाल में हुई चोरियों का भी किया गया खुलासा
ज्वेलर्स व्यापारियों के माध्यम से बैंक लॉकरो में जमा कराते थे चोरी के जेवरात
छोटे बच्चों से कराई जाती देश के अलग-अलग राज्यों में चोरियां
शादियों में मेहमान बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे चोर
बारात में रिश्तेदार बनकर करते थे चोरी
पूरे देश में सक्रिय है राजगढ़ जिले की सांसी गैंग
पुलिस ने कड़िया सांसी से पकड़े 2 आरोपी
चोरी का सोना खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने दबोचा
60 लाख के जेवरात किए गए जब्त

15:09 PM

Raipur News: कवर्धा हादसे के पीड़ितों के घर संवेदना व्यक्त करने जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसके लिए 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का किया गठन
कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की हुई थी मौत
कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू बनाए गए जांच दल के संयोजक
प्रतिनिधिमंडल जल्द ही घटना स्थल और गांव का करेगा दौरा

14:26 PM

Durg News: सूखी घास में लगी आग
दुर्ग में नंदनी एरोड्रम में लगी सुखी घास में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

 

13:45 PM

MP Weather News: भीषण गर्मी का दौर जारी
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी,कई जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट. सीवयर हीट वेव चलने की जारी की गई चेतवानी. ग्वालियर चंबल संभाग में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट. रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना में भीषण हीट वेव का यलो अलर्ट.
ग्वालियर चंबल संभाग का तापमान 45 डिग्री के पार.

 

13:09 PM

Jabalpur News:
जबलपुर में नाबालिग से कार में गैंगरेप का मामला आया सामने. बीते 16 मई को आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर किया मामला दर्ज. पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल. तिलवारा थाना क्षेत्र पुलिस ने की कार्रवाई.

 

12:55 PM

Madhya Pradesh News In Hindi:
शीलू नागू होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस. वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 को हो रहे हैं रिटायर. 25 मई से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू होंगे. विधि मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना. रवि मलिमठ 14 अक्टूबर 2021 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे.

12:45 PM

Balaghat News: बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. बस बारातियों को लेकर ग्राम ठेमा से मोहगांव जा रही थी. हादसा देर रात हुआ. बस में 35 से 40 बाराती सवार थे.

 

11:42 AM

Jagdalpur News: गृह मंत्री विजय शर्मा आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री नक्सल मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाईकोर मीटिंग लेंगे. साथ ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे गृह मंत्री. 

11:18 AM

Gwalior News: दो पक्षो में खूनी संघर्ष

ग्वालियर में एक गांव में खेत जोतने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसके बाद एक पक्ष के पति पत्नी और उनके तीन बेटे ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. लड़ाई में एक ही परिवार के 7 पुरुष और 4 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इसके बाद से आरोपी पति पत्नी और तीनों बेटे फरार हैं. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. 
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूरी घटना बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम दुबई की है. 

11:04 AM

Balrampur Rape News: 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म 
मोबाइल दिखाने के बहाने पंचायत सचिव ने नाबालिग से घिनौना काम किया, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पंचायत सचिव ने अपने ही घर मे किराए में रहने वाली 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता आरोपी को चाचा बोलती थी और इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसे किचन में ले गया और दुष्कर्म किया. आरोपी का नाम अजय कुमार सांडिल्य है और वो ग्राम गोपालपुर में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है. 

10:25 AM

Bhopal Water Crises: सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश 
बढ़ती गर्मी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने पेयजल की समस्या को लेकर अलर्ट जारी किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पेयजल को लेकर सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों से चर्चा की. सीएम ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के माध्यम से तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. जिन क्षेत्रों में हैंडपंप के सुधार की आवश्यकता है , वहां प्राथमिकता से सुधार कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है PHE और नगरीय विकास एवं आवास विभाग आमजन के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

09:45 AM

Raipur News: रोज हो रही 4-5 बाइक की चोरी  
रायपुर में बाइक चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम रायपुर पुलिस ने अब शहर की जनता से मदद मांगी है. शहर के कई चौक चौराहों पर बाइक चोरों को पकड़ने के लिए पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में 48 बाइक चोरों की फोटो लगाई गई हैं. जिनपर संदेह है उनकी नामजद तस्वीरें पुलिस के पास होने के बावजूद शातिर चोरों को पकड़ने में नाकामी मिल रही है. बताया जा रहा है कि शहर में रोजाना 4-5 बाइक चोरी हो रही हैं. 

09:24 AM

Lok Sabha Election: सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में बदलाव
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में बदलाव
-उत्तरप्रदेश के दौरे के बाद आज शाम बिहार जाएंगे CM
-बिहार के गया में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
-बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद शाम 6:30 बजे बनारस से गया रवाना होंगे मुख्यमंत्री
-आज रात बिहार के गया में ही रहेंगे मुख्यमंत्री
-आज यूपी के जौनपुर, कुशीनगर और महाराजगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

08:55 AM

Balrampur News: तेंदूपत्ता खरीदी में गड़बड़ी
-तेंदूपत्ता खरीदी में गड़बड़ी से नाराज ग्रामीणों ने खरीदी स्थल पर किया हंगामा 
-तेंदु पत्ता फड़ मुंशी और समिति प्रबंधक पर बिचौलियों से खरीदी करने का लगा रहे आरोप
-सुबह 5 बजे से ही ग्रामीण कर रहे हंगामा
-वन विभाग से जांच करा कर कार्रवाई की कर रहे मांग
-रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के हरिगवां गांव का मामला

 

08:25 AM

Bhopal News: कांग्रेस की दो दिनों तक बैठक
-आज से भोपाल में यूथ कांग्रेस की दो दिनों तक बैठक
-नए प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह लेंगे पहली बैठक
-एमपी में संगठन मजबूत करने कांग्रेस का युवाओ पर फोकस
-युवा कांग्रेस यंग बिग्रेड जोड़ने पार्टी कार्यकर्ताओं को करेगी एक्टिव
-युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह पदाधिकारियों के साथ करेगे मंथन
-पीसीसी दफ्तर में दो दिनों तक चलेगा मंथन
-युवा कांग्रेस का संगठन को मजबूत करने पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा
-यूथ कांग्रेस के निष्क्रिय पदाधिकारियों की हो सकती है छुट्टी
-बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओ का बढ़ेगा पद

08:21 AM

Raipur News: मतगणना को लेकर दिशा निर्देश जारी
-मतगणना को लेकर दिशा निर्देश जारी
-मतगणना स्थलों पर स्मार्ट वॉच होगा बैन
-कैलकुलेटर रखने की अनुमति
-कैमरा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बैन
-कोरा कागज, मत पत्रलेखा ले जा सकेंगे अभ्यर्थी..

 

07:40 AM

MP News: पेयजल की समस्या को लेकर एमपी सरकार अलर्ट
-बढ़ती गर्मी के चलते पेयजल की समस्या को लेकर एमपी सरकार अलर्ट
-ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पेयजल को लेकर सीएम मोहन ने अधिकारियों से की चर्चा
-सीएम ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के माध्यम से तुरंत निराकरण करने के दिये निर्देश निर्देश
-जिन क्षेत्रों में हैंडपंपों के सुधार की आवश्यकता है ,वहां प्राथमिकता से सुधार कार्य करवाए जाएं-CM

07:28 AM

Chhattisgarh News: चुनावी तैयारियां तेज
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की चुनावी तैयारियां तेज
-छठवें और सातवें चरण के चुनाव के लिए हुए एक्टिव
-दिल्ली और हरियाणा की सीटों पर करेंगे प्रचार
-दिल्ली में अलग अलग सीटों पर करेंगे प्रचार
-हरियाणा में सिरसा सहित अन्य सीटों की संभालेंगे कमान
-सिरसा से पूर्व छग प्रभारी कुमारी शैलजा लड़ रही हैं चुनाव

06:50 AM

Bhopal News: आरोपी गिरफ्तार
-सेंट्रल जेल के बाहर हुए मर्डर के फरार आरोपी गिरफ्तार
-वारदात में शामिल 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
-पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर किया था धारदार हथियार से वार
-मौके पर सुरेंद्र कुशवाह की हो गई थी मौत
-मृतक अपने साथी के साथ पैरोल पर बाहर आए बदमाश सतीश खरे को छोड़ने पहुंचा था जेल
-टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील के रहने वाले है सभी आरोपी
-पुलिस ने बदमाशों का आज निकाला  जुलूस
-गांधी नगर और टीटी नगर क्षेत्र में निकाला गया आरोपियों का जुलूस
-सेन्ट्रल जेल के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गठित की थी SIT

 

06:36 AM

Lok Sabha Election: यूपी दौरे पर CM मोहन यादव
-आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
-यूपी की महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.15 बजे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में करेंग जनसभा
-दोपहर 2 बजे कुशीनगर लोकसभा में होगी जनसभा
-शाम 4 बजे जौनपुर लोकसभा के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
-सीएम मोहन शाम 5.40 बजे वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे

 

Trending news