Khargone Bus Accident Latest Update: खरगोन में यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. वहीं, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
Trending Photos
Khargone Bus Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन महिला समेत एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, करीब दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल जेसीबी की मदद से बस को सीध कर दबे हुए मृतक यात्रियों को निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, निजी यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. बस बडौदा राजमार्ग के सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पहुंची थी. तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 24 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद हैं.
यह दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हुआ. हादसे में बस काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है. जेसीबी मदद से बस के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इस हबादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. भी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
इन यात्रियों को आई चोट
ह हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर हुआ है. हादसे के पीछे की वजह टायर फटना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में, दमोह निवासी भारती बाई पति मदन (60), राजी बाई पति हरपाल (60), जय बाई पति इमरान (60), गुलाबरानी पति कर्मचंद (65), भागचंद पिता दुलाराम (58), कला बाई पति मानक (60), छोटी बाई पति चीतू (38), मानकलाल पिता तुलाराम (61) और शील सिंह पिता कल्लू (60) घायल हुए हैं. खरगोन के रहने वालीं गायत्री पति दूलीचंद (60) और पूजा पति नवनीत (30) और को भी चोट आई है.
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़र्म पर लिखा कि, खरगोन के सेगांव में हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹2- 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है एवं सभी की स्थिति स्थिर है. प्रशासन ने शुरुआत से ही घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया. डॉक्टरों और अधिकारियों ने घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.