Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कैडर की IAS ऑफिसर और झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड जनरल कैटेगिरी में देश भर के केवल 9 कलेक्टर्स और दो पुलिस अधीक्षक को दिया जायेगा.
Trending Photos
MP News: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड दिया जाएगा. यह अवॉर्ड 2024-25 में किए गए कार्यों के लिए दिया जाएगा. यह प्रतिष्ठित अवार्ड नेहा मीना को उनकी बेहतरीन कार्यशैली और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता के कारण मिला है.
कलेक्टर नेहा मीना को 25 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिया जाने वाला यह अवार्ड जनरल कैटेगिरी में देश भर के केवल 9 कलेक्टर्स और दो पुलिस अधीक्षक को दिया जायेगा. मध्य प्रदेश से एकलौती कलेक्टर नेहा मीना का नाम इस सूची में शामिल किया गया है.
इन कार्यों के लिए मिला सम्मान
झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नेहा मीना को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य ने उन्हें इस सम्मान का पात्र बनाया. निर्वाचन आयोग ने चुनावों के संचालन में आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, सुलभ चुनाव, मतदाता सूची और मतदाता जागरूकता और पहुंच के क्षेत्र में उनके योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार घोषित किए हैं. प्रत्येक श्रेणी में जनरल, स्पेशल और स्टेट अवॉर्ड दिए जाएंगे.
छात्रों के बीच लोकप्रीय हैं नेहा मीना
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना नेहा मीणा 2014 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले नेहा मीना को नीमच की अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बेहतरीन काम करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान मिल चुका है. नेहा मीना छात्रों के बीच काफी लोकप्रीय रहती हैं. वे कई बार शिक्षक बनकर होस्टल में बच्चों को पढ़ाने पहुंच जाती हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!