Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610881
photoDetails1mpcg

कौन हैं छत्तीसगढ़ की 'ड्रोन दीदी', जिन्हें राष्ट्रपति ने भेजा 26 जनवरी का आमंत्रण, जानिए खासियत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की फेमस हेमलता मनहर जिनको ड्रोन दीदी के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण पत्र भेजा गया है. आमंत्रण पत्र है बेहद खास जो भी इसे देख रहा तारीफ करते नहीं थक रहा है. तो, चलिए जानते है कौन है ड्रोन दीदी और उन्हें मिले आमंत्रण पत्र के बारे में. 

 

ड्रोन दीदी का होगा सम्मान

1/7
ड्रोन दीदी का होगा सम्मान

छत्तीसगढ़ की फेमस हेमलता मनहर जिनको ड्रोन दीदी के नाम से भी जाना जाता है उन्हें अपने क्षेत्र में किए प्रशंसनीय और प्रभावशाली कार्य के लिए राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण पत्र भेजा गया है. आपको बता दें कि ड्रोन दीदी को 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा.  

 

हेमलता ने किया नाम रौशन

2/7
हेमलता ने  किया नाम रौशन

आमंत्रण पत्र देखकर हर कोई खुश है. आसपास के लोगों का कहना है कि हेमलता ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गांव सहित छत्तीसगढ़ का भी नाम रौशन किया है. आमंत्रण पत्र भी लोगों का ध्यान अपने ऊपर खिंच रहा क्योंकि इसकी बनावट कुछ खास है. आमंत्रण पत्र भारत के एक भाग में बसे राज्यों की संस्कृति को बखूबी ढंग से दर्शाता है.

 

चार लोगों को मिला आमंत्रण कार्ड

3/7
चार लोगों को मिला आमंत्रण कार्ड

बताया जा रहा कि  छत्तीसगढ़ में चार लोगों को यह आमंत्रण कार्ड मिला है जिसमें से पोड़ी गांव की रहने वाली हेमलता मनहर भी शामिल हैं. हेमलता को कार्ड मिलते ही लोगों में खुशी की लहर झा गई. सभी लोग उन्हें बधाई देने भी पहुंच रहें हैं.

 

आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध कलमकारी चित्रकला

4/7
आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध कलमकारी चित्रकला

आमंत्रण कार्ड की खास बात यह है कि, यह आमंत्रण बांस से बनी बॉक्स में दिया गया है. इसमें दक्षिण भारत की पारंपरिक आर्ट को दर्शाया गया है.  बॉक्स को आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध कलमकारी चित्रकला के माध्यम से सजाया गया है.

 

दक्षिण राज्यों की शिल्प कला

5/7
दक्षिण राज्यों की शिल्प कला

यह बॉक्स आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों के पारंपरिक शिल्प कला से सजा हुआ दिखेगा. बॉक्स में आपको इटिकोप्पका गुड्डा-गुड़िया, पोचमपल्ली का कपड़ा, गंजिफा कार्ड, हथकरघा रेशम का पाउच, स्कू-पाइन बुकमार्क जैसी शामिल चीजें इस आमंत्रण कार्ड को अनोखा बनाती है.

 

पोड़ी गांव की रह चुकी हैं सरपंच

6/7
पोड़ी गांव की रह चुकी हैं सरपंच

हेमलता यानी ड्रोन दीदी की बात करें तो वो पहले अपने गांव पोड़ी की सरपंच रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने बिहान समूह से जुड़कर ग्वालियर HDFC बैंक परिवर्तन स्त्री प्रोजेक्ट से जुड़कर एक परिवर्तन के क्षेत्र में15 दिनों की ट्रेनिंग ली जिसमें उन्होंने ड्रोन चलाना सिखा. 

 

ड्रोन दीदी की कहानी

7/7
ड्रोन दीदी की कहानी

ड्रोन सिखकर वे अपने गांव में ड्रोन की सहायता से किसानों के खेतों में खाद, दवाई का छिड़काव किया करती थी. इस पहल से ड्रोन उनके आय का बड़ा हिस्सा बन गया और आज वो ड्रोन उड़ाकर लाखों रुपए  एक सीजन में कमा लेती हैं. यहां से उनके ड्रोन दीदी बनने की शुरूआत हुई और अब वह नमो ड्रोन दीदी के नाम से जानी जाती हैं.