Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रूट चेंज किए गए हैं. इनमें कई ट्रेनें लंबी दूरी वाली है.
गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 28-29 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी, यात्री इसका स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस का भी 27 जनवरी से रूट चेंज होने जा रहा है. यह ट्रेन भी लंबी दूरी की है.
गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11071 भी 28-29 जनवरी से लेकर 2-3 फरवरी तक बदले हुए रूट से चलेगी.
गाड़ी संख्या 11055 और 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का भी रूट बदला जा रहा है.
गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और पुणे दरभंगा समेत करीब 20 गाड़ियों के रूट चेंज किए जाएंगे.
भोपाल रेल डिवीजन से गुजरने वाली कुल 20 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, ऐसे में यात्री भारतीय रेलवे का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़