बलौदाबाजार में बच्चे संदिग्ध हालात में हो रहे बेहोश, टीचर ने लगाया गंभीर आरोप, 18 बीमार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2612269

बलौदाबाजार में बच्चे संदिग्ध हालात में हो रहे बेहोश, टीचर ने लगाया गंभीर आरोप, 18 बीमार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सुहेला स्थित खपराडीह स्कूल में बच्चे संदिग्ध हालात में बेहोश हो रहे है. कुछ बच्चों को चक्कर आ रहे है तो किसी को उल्टी होने जैसा लग रहा है.  मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है.

18 students fell ill in government school in suspicious circumstances

Breaking News From Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि
सुहेला स्थित खपराडीह स्कूल में बच्चे संदिग्ध हालात में बेहोश हो रहे है. कुछ बच्चों को चक्कर आ रहे है तो किसी को उल्टी होने जैसा लग रहा है.  मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है. बताया जा रहा है कि स्कूल दो संयंत्रों से घिरा हुआ है. वहां के टीचर्स का आरोप है कि कहीं से गैस का रिसाव हुआ है. वहीं वहां मौजूद लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कुल 18 बच्चों की तबीयत खराब बताई जा रहा है. 

40 बच्चों के बीमार होने का दावा
मामले में कुछ स्थानीय वेबसाइट का दावा है कि 40 के करीब बच्चे बीमार हुए हैं, जिनमें से 35 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस की समय से व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को निजी वाहनों से सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. बाकि के बच्चों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में इलाज दिया जा रहा है. स्कूल में मौजूद एक शिक्षिका का कहना है कि उन्हें गैस की स्मेल आई. इसी के बाद बच्चों को उल्टी आने लगी और बेहोशी होने लगी. 

बताया जा रहा हो कि सुबह दस बजे के आसपास गैस का रिसाव हुआ, जिसके बाद बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद 35 बच्चों को वहीं पर देखना शुरू किया कि हुआ क्या है. एंबुलेंस आने पर अस्पताल भेजा. जो बच्चे गंभीर बीमार दिखए, उन्हें सुहेला,भाटापारा और बलौदाबाजार भेजा. बच्चों में उल्टी के साथ पेट दर्ज की शिकायत बताई गई.  

Trending news