Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2611627
photoDetails1mpcg

MP में दिन में तेज धूप, रात में ठंड, बदला मौसम का मिजाज, ग्वालियर-चंबल में बारिश का अलर्ट!

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. हवा की दिशा बदलने से दिन की ठंड गायब हो गई है और कई शहरों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. लेकिन भोपाल, मंडला, पचमढ़ी जैसे शहरों में रात में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. 24 जनवरी से प्रदेश में फिर ठंड बढ़ सकती है. जबकि ग्वालियर-चंबल में आज बूंदाबांदी की भी संभावना है.

1/7

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन में तेज धूप और गर्मी ने ठंड कम कर दी है. हालांकि रात में कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल में आज बूंदाबांदी हो सकती है.

2/7

बता दें कि प्रदेश में हवा की दिशा में आए बदलाव के कारण दिन की ठंड गायब हो गई है और अधिकांश शहरों में पारा 25 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है, वहीं धूप भी तेज हो गई है. हालांकि, रात में ठंड का असर बना हुआ है.

3/7

भोपाल, पचमढ़ी, मंडला, राजगढ़, उमरिया और नौगांव जैसे शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी से नई शीतलहर शुरू हो सकती है जिसमें उत्तरी हवाओं के असर से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

4/7

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे पहले ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में सुबह कोहरा छाया रहेगा. वहीं 23 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा. 

5/7

बता दें कि जबलपुर, रीवा, सतना, खजुराहो समेत 15 जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जबलपुर में 2 डिग्री, दमोह में 1.5 डिग्री, खजुराहो में 3 डिग्री, सतना में 1.4 डिग्री, सीधी में 2 डिग्री, उमरिया में 1.6 डिग्री, पचमढ़ी में 1.5 डिग्री और बैतूल में 1.5 डिग्री तापमान बढ़ा है.

6/7

रात के तापमान की बात करें तो जबलपुर में सबसे ज्यादा 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. रायसेन में 1.2, दमोह में 1.4, मंडला में 1.5, नवगांव में 1.1, सतना में 2.2, सिवनी में 1.4, सीधी में 1.6, उमरिया में 2 और मलाजखंड में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

7/7

रात के तापमान की बात करें तो जबलपुर में सबसे ज्यादा 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. रायसेन में 1.2, दमोह में 1.4, मंडला में 1.5, नवगांव में 1.1, सतना में 2.2, सिवनी में 1.4, सीधी में 1.6, उमरिया में 2 और मलाजखंड में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.