News Today: एमपी में आज से कांग्रेस निकालेगी संदेश यात्रा, आज से हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स, जानें MP-CG में आज क्या रहेगा खास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1535016

News Today: एमपी में आज से कांग्रेस निकालेगी संदेश यात्रा, आज से हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स, जानें MP-CG में आज क्या रहेगा खास

भोपाल/रायपुर: आज यानी 19 जनवरी से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo) की तर्ज पर निकाली  जाएगी ‘मिले कदम- जुड़े वतन’ राहुल-कमलनाथ (rahul gandhi kamalnath) संदेश यात्रा. ये यात्रा 1464 किलोमीटर की होगी.

News Today: एमपी में आज से कांग्रेस निकालेगी संदेश यात्रा, आज से हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स, जानें MP-CG में आज क्या रहेगा खास

Top News Madhyapradesh chhattisgarh: भोपाल/रायपुर: आज यानी 19 जनवरी से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo) की तर्ज पर निकाली  जाएगी ‘मिले कदम- जुड़े वतन’ राहुल-कमलनाथ (rahul gandhi kamalnath) संदेश यात्रा. ये यात्रा 1464 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा में देश में बढ़ रही भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसान मजदूरों जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में बिलासपुर में सीएम बघेल (cm bhupesh baghel) का भेंट मुलाकात कार्यक्रम होगा. इसके अलावा आज से हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स. स्टाइपेंड की मांग को लेकर 3000 से ज्यादा डॉक्टर करेंगे हड़ताल.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) आज भोपाल में रहेंगे. वो यहां के कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. (दौरे में बदलाव संभव)
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरों में क्या?

- सीएम बघेल आज बिलासपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे, भेंट-मुलाक़ात के तहत जनता से होंगे रूबरू, विकास कार्यों का भी लेंगे जायजा

- प्रदेशभर में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का आज चौथा दिन, आज से हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स. 

-  कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जिला पर्यवेक्षकों की बैठक आज. सुबह करीब 11:30 बजे से प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में होगी बैठक.

मध्य प्रदेश में आज क्या होगा?

- विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिये 19 जनवरी को रन फार साइंस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से ये आयोजन किया जा रहा है.

- भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकाली  जाएगी ‘मिले कदम- जुड़े वतन’ राहुल-कमलनाथ की संदेश यात्रा. 

कैसा रहेगा मौसम (Mp Weather)
मप्र में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. चंबल संभाग के रायसेन, रतलाम, उमरिया, रीवा छतरपुर, जबलपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर चलने के आसार है, तो वहीं उमरिया, रीवा, छतरपुर, ग्वालियर, और दतिया के जिलों में पाला पड़ने के आसार, प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी दर्ज, बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2℃ किया गया दर्ज.

Trending news