CM मोहन की आपातकालीन बैठक, हाथियों की मौत की होगी जांच, मंत्री के साथ जाएंगे अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2497260

CM मोहन की आपातकालीन बैठक, हाथियों की मौत की होगी जांच, मंत्री के साथ जाएंगे अधिकारी

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत और इंदौर की घटनाओं को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई. सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर सख्ती से निपटेंगे. 

सीएम मोहन ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. क्योंकि फिलहाल इस घटना को लेकर सख्ती से जांच चल रही है. सीएम मोहन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सीएस अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके मामले में और तेजी से जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंदौर में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद पर भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा 'सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित है, उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.'

हाथियों के मौत में सख्ती से होगी जांच

मुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई है. एक्सपर्ट ने बताया है कि हाथियों की मृत्यु के संबंध में की गई जांच की रिपोर्ट आने में चार दिन लगेंगे, इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई जारी है. वहीं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी भी बांधवगढ़ जाएंगे. वन राज्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव जायेंगे उमरिया, जहां वह 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपेंगे, वहीं इस मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ेंः तुर्रा और कलंगी के बीच हुआ घमासान, एक दूसरे पर बरसाए आग के गोले, 15 हो गए घायल

10 हाथियों की मौत 

बता दें कि बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद प्रशासन सख्ते में है. हाथियों की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम में पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाए जाने की बात सामने आई है. जिसके बाद इस मामले में हाथियों के पेट से लिए गए सैंपल की वैज्ञानिक जांच की जा रही है. जिससे यह तय होगा कि कोदों में जहरीला पदार्थ तो नहीं था. सीएम मोहन ने कहा कि फिर इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. 

इंदौर की घटना पर भी सख्त 

वहीं इंदौर में पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद पर भी सीएम मोहन यादव सख्त नजर आए. उन्होंने कहा 'दीपावली के अवसर पर इंदौर में एक स्थान पर कुछ बच्चों और अन्य लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया, जो अनुचित है, कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर सकता, यदि कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है. प्रदेश में सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान है. शासन की व्यवस्था प्रभावी होने पर कोई व्यक्ति कानून हाथ में नहीं ले सकता. किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इंदौर में उन लोगों को उसी स्थान पर पटाखे जलाने का अवसर दिया गया, जिन्हें पटाखे जलाने से रोका गया था. प्रत्येक नागरिक को अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः रायपुर में जलवा बिखेंगे यह कलाकार, छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news