लाश पर लिपटे गमछे ने खोले काले राज, कैसे प्यार करने वाला पति ही बना हत्यारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649826

लाश पर लिपटे गमछे ने खोले काले राज, कैसे प्यार करने वाला पति ही बना हत्यारा

MP Crime News: बैतूल जिले में महिला की हत्या मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा किया गया है. पुलिस को कुछ दिन पहले नाले नें सड़ी गली लाश मिली थी. पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था. बावजूद इसके पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

लाश पर लिपटे गमछे ने खोले काले राज, कैसे प्यार करने वाला पति ही बना हत्यारा

Madhya Pradesh News: बैतूल पुलिस ने सोमवार को महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते बताया कि महिला की पूर्व पति ही उसका कातिल है. महिला की हत्या उसके पूर्व पति मंगल सिंह ने की थी. दरअसल, चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम आमापठार में रहने वाली इसवन्ति अपने पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति प्रीतम के साथ रह रही थी. मंगल सिंह इसी बात को लेकर बेहद नाराज था. जिसके चलते उसने अपनी पूर्व पत्नी को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. 

मंगल सिंह ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इसवंति का अकेले में लेजाकर हत्या कर दी थी. उसके कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया था. मंगल ने इसवंति को लाश को गमछे में लपेटकर और बल्ली से बांधकर नाले में फेंक दिया था. जिससे लाश तैरते हुए ऊपर नहीं आए. हालांकि, दो दिन पहले हाथ पैर बंधी मिली महिला की लाश मिली थी. पुलिस को पहले ही दिन से शक था कि उसकी हत्या पहले पति ने की होगी, क्योंकि वह उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी. हालांकि, पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था. 

गमछे से हुआ खुलासा
इसवंति की लाश जिस गमछे से बंधी हुई थी, पुलिस के लिए वह अहम सुराग मिला. पुलिस ने इसके लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली. डॉग को गमछा सुंघाया गया, इसके बाद डॉग ने पुलिस को मंगल सिंह के घर पहुंचा दिया. पुलिस को शक यकीन में बदल गया. पुलिस को महिला की लाश की खबर डायल 100 से मिली थी. इसके बाद एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी मयंक तिवारी, नर्मदापुरम से बुलाई गई एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की.

पुलिस ने गिरफ्त में पति
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि मंगल सिंह ने खेत से लौटते वक्त इसवंति की हत्या की होगी. वह रास्ते में छिपकर बैठा था. जिस जगह पर हत्या हुई, वहां मटर के दाने और टूटी हुई चूड़ियां मिलीं. जिसे देखकर पुलिस को पता लगा कि हत्या से पहले दोनों के बीच संघर्ष हुआ. फिलहाल हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news