7 सालों तक सड़क किनारे बेड़ियों से जकड़ा रहा युवक, मां ने किया था अपने बेटे को कैद, अंधविश्वास का है खेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616607

7 सालों तक सड़क किनारे बेड़ियों से जकड़ा रहा युवक, मां ने किया था अपने बेटे को कैद, अंधविश्वास का है खेल

mp news-इंदौर में 30 साल के युवक को 7 साल तक बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया. युवक हर मौसम सर्दी, गर्मी या बरसात में भी ऐसे ही बेड़ियों में बंधा रहा. इसके पीछे का कारण उसका मानसिक संतुलन ठीक न होना है. 

 

7 सालों तक सड़क किनारे बेड़ियों से जकड़ा रहा युवक, मां ने किया था अपने बेटे को कैद, अंधविश्वास का है खेल

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खजराना इलाके में 7 साल तक बेड़ियों में जकड़ रखा गया. युवक मानसिक रूप से बीमार है. उसकी मां ने ही उसे मस्जिद के पास ठेले से बांधकर रखा हुआ था. शुक्रवार को एक एनजीओ और पुलिस की टीम ने मिलकर युवक का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. 

रेस्क्यू के दौरान युवक की मां ने काफी हंगामा किया. जब युवक की मां को महिलाओं ने रोका तो उसने खूब झूमा-झटकी, बदसलूकी और हंगामा किया. 

छेनी-हथौड़े से तोड़ी जंजीर
रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू टीम ने मुश्किल से महिला से बेड़ियों की चाबी छीनी और तालों को खोलने की कोशिश की गई, लेकिन जंग लगे होने के कारण नहीं खुले. इसके बाद हाथ-पैर की बेड़ियों को छेनी-हथौड़े से तोड़ा गया. 2 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा. 

ठेले से बंधा था युवक 
युवक को 7 सालों से बेड़ियों में बांधकर रखा गया है. युवक को मस्जिद के बाहर एक पुराने ठेले से बेड़ियों से बांधकर रखा गया था, उसके आसपास प्लास्टिक की शीट बांधी गई है. उसने सिर्फ एक तौलिया लपेट रखा था. स्थानीय लोगों ने युवक का नाम जैद अली और उसकी मां का नाम मुमताज बताया. उसकी मां रोज भीख मांगने जाती है. वह कभी उसे खाना-पीना देती है तो कभी नहीं देती. आसपास के ठेले वालों के मुताबिक युवक भूख लगने पर चिल्लाता है तो कभी शांत रहता है.

गायक बनना चाहता था जैद
युवक के रिश्तेदारों के मुताबिक, जैद अली गायक बनना चाहता था. 9 साल की उम्र में सिर में चोट लगने से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई. जैद के पिता ने 15 साल पहले परिवार को छोड़ दिया. पैसों की तंगी के चलते मां ने इलाज की बजाय झाड़-फूंक का सहारा लिया, जिससे जैद का मानसिक संतुलन और बिगड़ गया.

मां ने किया हंगामा
रेस्क्यू करने गई टीम और युवक की मां के बीच जमकर हाथापाई हुई. टीम जैसे ही युवक को छुड़ाने के लिए आगे बढ़ी तो महिला ने खूब हंगामा किया. महिला ने कहा कि आप मेरे बेटे को ऐसे नहीं ले जा सकते. उसने रुपाली जैन, टीम की महिला सदस्यों से झूमाझटकी की. कई लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह हंगामा करने लगी. युवक की मां का कहना है कि बेटे पर किसी ने जादू-टोना किया है. 

यह भी पढ़े-मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले, 2 की गई जान, 1 जिंदा बचा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news