बाजार में चल रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़! राजस्थान से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610263

बाजार में चल रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़! राजस्थान से है कनेक्शन

MP News: इंदौर पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 46 नकली नोट बरामद किए हैं.

 

बाजार में चल रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़! राजस्थान से है कनेक्शन

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 500 रुपये के 46 नकली नोट बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से सस्ते दामों पर ये नोट खरीदकर इंदौर में चलाता था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP में फिर बारिश का अलर्ट! रीवा-सतना समेत 14 शहरों में छाया रहेगा घना कोहरा, यहां जानें अपने शहर का हाल

500 रुपए के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
दरअसल, इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोट चलाने के आरोपी शुभम रजक (26) को गिरफ्तार किया है जो नकली नोटों को असली बताकर बाजार में चला रहा था. उसके पास से 46 नकली नोट बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक आरोपी इन नोटों को जोधपुर के अपने साथी महिपाल उर्फ ​​मोहित बेड़ा से आधे दामों पर खरीदता था. अब तक वह हजारों रुपए के नकली नोट चला चुका है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.

बाजार में चल रहे थे नकली नोट
बता दें कि पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि लसूड़िया इलाके में एक गिरोह नकली नोटों को बाजार में चला रहा है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने 19 जनवरी 2025 को रात में सूचना मिलने पर देवास नाका इलाके में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान से है कनेक्शन
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी राजस्थान के जोधपुर निवासी से इन नकली नोटों को आधे दामों में खरीदता था और फिर उन्हें असली नोट बताकर बाजार में चलाता था. आरोपी अब तक हजारों रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है.

यह भी पढ़ें: रातों-रात आसमान छू गए सोने के दाम, चांदी के भाव रहे स्थिर, जानें भोपाल में ताजा रेट

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी के पास से 46 नकली नोट बरामद कर उसके खिलाफ थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है जहां से उससे पूछताछ की जा रही है और उसके साथी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news