mp news:गोदरेज ग्रुप ने नए साल पर मध्य प्रदेश के इंदौर में 206 करोड़ रूपए का निवेश किया है. निवेश के तहत 24 एकड़ जमीन का सौदा किया गया है. माना जा रहा कि यह मध्य प्रदेश में किसी कॉर्पोरेट का यह पहला प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है और 2025 का सबसे बड़ा सौदा है.
Trending Photos
Godrej Indore Investment:मध्य प्रदेश के इंदौर में गोदरेज ग्रुप ने नए साल पर 206 करोड़ रुपए का निवेश किया है. निवेश के तहत इंदौर की सबसे बड़े जमीन का सौदा किया है. जमीन 24 एकड़ का बताया जा रहा है. साथ ही मध्य प्रदेश में किसी कॉर्पोरेट का यह पहला प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है. इस इन्वेस्टमेंट को 2025 का सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज का दूसरा इन्वेस्टमेंट
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर की 24 एकड़ की जमीन पर अधिग्रहण किया है और यहां पर प्रीमियम प्लॉटेड रेजिडेंशियल यूनिट विकसित करने की घोषणा की है. इस निवेश से शहर में कंपनी की उपस्थिति और मजबूत होगी. साथ ही शहर का विकास होगा. बताया जा रहा की गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहले जुलाई 2024 में इंदौर-उज्जैन रोड पर 46 एकड़ की भूमि अधिग्रहण के बाद यह उनका दूसरा अधिग्रहरण है.
मध्यप्रदेश शासन का राजस्व बढ़ा
गोदरेज प्रॉपर्टीज के पहले निवेश के बाद यह उनका दूसरा इन्वेस्टमेंट बताया जा रहा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर-उज्जैन रोड पर अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए 46 एकड़ की जमीन खरीदी थी. अब 206 करोड़ रुपए का निवेश किया है. जिससे मध्यप्रदेश शासन का राजस्व बढ़ता दिख रहा है. 24 एकड़ वाले जमीन की सरकारी गाइडलाइन मूल्य 37.60 करोड़ रुपए थी लेकिन गोदरेज ने इसे 206 करोड़ रुपए में खरीदा है.
इंदौर रियल एस्टेट निवेश का केंद्र
इंदौर टियर-2 शहर होने के बावजूद यहां हो रहे निवेशों से रियल एस्टेट के जानकारों का कहना है कि इंदौर निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. 2024 में भी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 200 करोड़ रुपए का निवेश किया था. 47 एकड़ जमीन को 200 करोड़ रुपए में खरीदा था. उस वक्त भी मध्यप्रदेश शासन का राजस्व बढ़ा था और मध्य प्रदेश सरकार को 5.26 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. पुणे और बेंगलुरु के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज का इंदौर में यह निवेश एमपी में किसी कॉर्पोरेट का पहला प्लॉटिंग प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.