बीजापुर में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट, एक CRPF जवान घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596757

बीजापुर में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट, एक CRPF जवान घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने हमला किया है. महादेव घाट के पास 196 बटालियन कैंप के पीछे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है. इस घटना में एक जवान घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

 

बीजापुर में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट, एक CRPF जवान घायल

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी हैं. यहां एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत देखने को मिली. ताजा घटना में महादेव घाट के पास 196 बटालियन कैंप के पीछे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षाबलों का एक दल उस इलाके में गश्त पर था. विस्फोट में एक जवान घायल हो गया है जिसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है. यह घटना एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता को दर्शाती है और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें: देश की सबसे रहस्यमयी जगह, यहां जो भी चुनाव जीता, मौत हुई, नहीं मिल रहे उम्मीदवार

नक्सलियों की फिर कायराना हरकत
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीजापुर के महादेव घाट की है, जहां सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित महादेव घाट इलाके में गश्त पर निकले थे. एरिया डोमिनेशन के लिए निकले जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जवानों की टीम जिला मुख्यालय के नजदीक पहुंची तभी जोरदार धमाका हुआ. आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया.

घायल जवान को रायपुर किया गया रेफर
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को रायपुर लाया जा रहा है. जवान को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इस घटना के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: आधी रात में लगी भूख तो नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना, पुलिस ने लगाई डिलीवरी पर रोक; जानिए वजह

इससे पहले 6 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को बीजापुर के महादेव घाट के पास कुटरू के जंगल इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक ड्राइवर और 8 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियो को उड़ा दिया था. ये धमाका इतना खतरनाक था कि 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई. जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे.

Trending news