Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिर गया. हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर है. कई लोगों को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिर गया. इमारत के मलबे में करीब 10 मजदूर दब गए थे. बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 से ज्यादा मजदूरों की हालात गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल अन्य मजदूरों का इलाज जारी है. 10 में से 9 मजूदरों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था. सिर्फ 1 मजदूर की हालत ठीक थी. मौके पर पुलिस और बचाव दल अब भी मौजूद है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. हादसा कैसे हुआ फिलहाल यह जानाकारी सामने नहीं आई है. अपडेट जारी है...